उदयपुर। उदयपुर स्मार्ट सिटी द्वारा स्मार्ट सिटी मिशन के 8 साल पूर्ण होने के उपलक्ष में विभिन्न आयोजन हुए। स्मार्ट सिटी एसीईओ प्रदीपसिंह सांगावत ने बताया कि रविवार को उड़ान पार्क में थर्ड स्पेस की साझेदारी में आर्ट जेम का आयोजन किया गया जिसमें 60 से अधिक प्रतिभागियों द्वारा भाग लिया गया। इस कार्यक्रम में डूडल मेकिंग, माँडना ड्राइंग तथा म्यूजिकल जेम का आयोजन किया गया। सोमवार को सिविल इंजीनियरिंग के छात्रों को स्मार्ट सिटी कार्यालय में प्रजेंटेशन द्वारा उदयपुर स्मार्ट सिटी के प्रमुख प्रोजेक्ट्स से रूबरू करवाया तथा साथ ही साथ वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट माछला मगरा की विजिट भी करवाई गई। इसमें 50 इंजीनियरिंग विद्यार्थियों ने भाग लिया। विद्यार्थियों ने डब्ल्यूटीपी की कार्यप्रणाली को स्मार्ट सिटी के इंजीनियर्स द्वारा समझाया गया।