कोटा | विश्व पर्यावरण दिवस पर भडाना हाउसिंग सोसायटी एवम एंटोड फार्मा के संयुक्त तत्वाधान में व्रक्षारोपण किया गया मुंबई से आए एंटॉड कंपनी के प्रतिनिधि श्री मन सिंह राठौड़ ने सोसायटी का अवलोकन किया एवम बताया की को सुविधाएं इस सोसायटी में देखने को मिली हैं ऐसी सुविधा तो प्राइवेट सोसायटियों में भी नही मिलती हैं ज्ञातव्य रहे की यह सोसायटी कोटा में यूआईटी द्वारा विकसित सभी सोसायटियों में प्रथम स्थान रखती है सोसायटी के प्रवक्ता ने बताया की थीअमारी यह सोसायटी वासुदेव कुटुम्बकम के सिद्धांत पर चलती है सोसायटी की सचिव हेमलता कश्यप ने बताया की हम हर राष्ट्रीय पर्व को धूमधाम से मनाते हैं। सोसायटी अध्यक्ष देव शर्मा जो की एक बहुत बड़े समाज सेवी हैं और उन्हें समाज सेवा के क्षेत्र में कई सम्मानों से सम्मानित किया जा चुका है वो किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं ने सोसायटी के विकास में सभी सोसायटी वासियों के योगदान का परिणाम बताया