श्रीगंगानगर । स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) अन्तर्गत ठोस कचरा प्रबन्धन हेतु सोमवार को पंचायत समिति श्रीगंगानगर में साईकिल रिक्शा वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इसमें सादुलशहर विधायक श्री जगदीश जांगिड़, प्रधान पंचायत समिति श्रीगंगानगर श्री सुरेंदरपाल सिंह बराड, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री मुहम्मद जुनैद, बीडीओ श्री भोम सिंह इन्दा और पंचायत समिति के अधिकारीगण, ग्राम पंचायत सरपंच व ग्राम विकास अधिकारी मौजूद रहे। उक्त साईकिल रिक्शा पंचायत समिति द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के तहत ग्राम पंचायतों को वितरण किया गया।