राजस्थान सिंधी गायन चट्टाभेटी" का कार्यक्रम 18 को उदयपुर में

( 3459 बार पढ़ी गयी)
Published on : 26 May, 23 12:05

राजस्थान सिंधी गायन चट्टाभेटी" का कार्यक्रम 18 को उदयपुर में

उदयपुर। राजस्थान सिंधी संगत की चट्टा भेटी कार्यक्रम के लिए एक बैठक रखी  गई।   

              राजस्थान सिंधी अकादमी के पूर्व अध्यक्ष हरीश राजानी ने बताया कि लंम्बे अंतराल के बाद एक बार फिर अपने उदयपुर शहर में राजस्थान सिन्धी संगत ,उदयपुर द्वारा 18 जून रविवार 2023 को " झूलेलाल भवन ,शक्ति।नगर में "राजस्थान सिंधी गायन चट्टाभेटी" का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है,  इस चट्टाभेटी कार्यक्रम में 2 ग्रुप बनाये गए हैं जिसमें जुनियर 5 वर्ष से 20 वर्ष तक और सीनियर 20 वर्ष से 50 वर्ष तक होगा और यह  कार्यक्रम का आयोजन  अजमेर में 04/06/23, व जयपुर 11/06/23, उदयपुर 18/06/23, कोटा  25/06/23 जोधपुर 02/07/23 तारीख़ को होगा। 

        सिंधी संगत के कैलाश नेभनानी ने बताया कि अजमेर, जयपुर, जोधपुर, कोटा तथा उदयपुर में आयोजित हो रही इस चट्टाभेटी में प्रथम 3 स्थान पर आने वाले प्रतियोगियों को शील्ड व गिफ्ट देकर सम्मानित किया जाएगा तथा इन शहरों से दोनों ग्रुप में प्रथम 3 स्थानों पर आने वाले प्रतियोगियों की फाइनल स्पर्धा इनमें से किसी एक शहर में आयोजित की जाएगी तथा प्रतियोगिता के फाइनल में पहुंचने वाले प्रतियोगियों को वहां तक आने जाने का यात्रा भत्ता देने के साथ रहने व भोजन की व्यवस्था राजस्थान सिन्धी संगत द्वारा की जायेगी।फाइनल स्पर्धा में दोनों कैटेगिरी में प्रथम ₹ 25,000, द्वितीय ₹ 15,000 और तीसरा ₹ 10,000  रुपये के नकद पुरस्कार देने के अलावा सांत्वना पुरस्कार भी दिए जाएंगे, इस चट्टाभेटी में भाग लेने के आवेदन-पत्र व इसको जमा करवाने के केंद्र की सूचना समाज के वॉटसएप ग्रुप में है, रजिस्ट्रेशन फीस ₹100/- मात्र रखी गई है।

             समाज के भारत खत्री ने बताया कि 18 जून को उदयपुर में होने वाली इस चट्टाभेटी में उदयपुर के अलावा नाथद्वारा, कांकरोली, सलूम्बर, डूंगरपुर, चितौडगढ़ व बांसवाड़ा के इच्छुक समाजजन अपना एक पासपोर्ट साइज।फोटो,आधार की फ़ोटो कॉपी , फार्म केन्द्र पर जमा कराना है। 

       बैठक में चंद्रप्रकाश मंगवानी, रमेश दत्तवानी, पवन आहूजा, राजेश खत्री ,राजकुमार सेनानी ,राहुल  निचलानी,प्रहलाद बालचंदानी , दीपक रंगवानी, उर्मिल नंदवानी ,प्रेम तलरेजा, सुरेश कपूर आदि ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए चर्चा की। 

 

 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.