बारहठ बंधुओं की जीवनी युवाओं के लिए बने आदर्श --राज्यपाल कलराज मिश्र.   

( 2934 बार पढ़ी गयी)
Published on : 25 May, 23 14:05

बारहठ बंधुओं की जीवनी युवाओं के लिए बने आदर्श --राज्यपाल कलराज मिश्र.   

     करनी इंद्रदेव सेवा समिति एवं जवाहर फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान आज रविंद्र रंगमंच में मनाया गया बलिदानी कुंवर प्रताप सिंह बारहठ की जयंती मौका था युवाओं को भारत के स्वतंत्र आंदोलन में सम्मिलित नायको को समाज की मुख्यधारा से परिचित कराना एवं प्रेरित करना कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री कलराज मिश्र माननीय राज्यपाल राजस्थान थे कार्यक्रम की अध्यक्षता की शिक्षा एवं संस्कृति मंत्री बीडी कल्ला तथा साथ में मौजूद रहे पीएचईडी मंत्री श्री महेश जोशी इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्यपाल कलराज मिश्र ने कहा है, कि स्वाधीनता सेनानियों के बलिदान की गाथाएं हमें प्रेरणा देने के साथ ही राष्ट्र के विकास के लिए समर्पित होने के लिए जागरूक भी करती है। उन्होंने आजादी आंदोलन के गुमनाम शहीदों के बारे में लिखे साहित्य, नाटक और अन्य कार्यों से नई पीढ़ी को अधिकाधिक जोड़ने का आह्वान किया है।

राज्यपाल मिश्र बुधवार को रविन्द्र रंगमंच मे करणी इन्द्र सेवा समिति, जयपुर तथा जवाहर फाउंडेशन द्वारा आयोजित अमर स्वाधीनता सेनानी कुंवर प्रताप सिंह बारहठ के जयंती समारोह में सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि हमारे देश के स्वाधीनता सेनानियों की वीरता और साहस अद्भुत था, तमाम यातनाएं और प्रलोभन भी उन्हें मातृभूमिकॉ के प्रति अपने लक्ष्य से डिगा नहीं सके।

राज्यपाल ने कुंवर प्रताप सिंह बारहठ सहित सभी स्वाधीनता सेनानियों को नमन करते हुए कहा कि राजस्थान का कण-कण अमर बलिदानियों के शौर्य, साहस, त्याग और बलिदान के लिए जाता है। उन्होंने कहा कि कुंवर प्रतापसिंह बारहठ का पूरा परिवार महान क्रांतिकारी परिवार था। ऐसा उदाहरण अन्यत्र शायद ही मिले जहां स्वाधीनता के लिए हुई क्रांति में परिजनों सहित किसी ने देश के लिए इस तरह का अनूठा त्याग किया है।
राज्यपाल मिश्र ने कहा कि कुंवर प्रतापसिंह के पिता प्रख्यात स्वतंत्रता सेनानी केसरी सिंह बारहठ चाहते तो अपनी रियासत में ऐशोआराम का जीवन जी सकते थे। पर उन्होंने पराधीनता की पीड़ा को अनुभूत किया और क्रांति में अपना सारा सुख-वैभव होम कर दिया। उन्होंने कहा कि केसरीसिंह बारहठ ने अपने भाई जोरावरसिंह बारहठ, पुत्र प्रतापसिंह बारहठ व जामाता ईश्वरदास आसिया को भी विशेष रूप से क्रांतिकारी कार्यों में भाग लेने के लिए भेजा था।

राज्यपाल मिश्र ने इस अवसर पर कुंवर प्रतापसिंह बारहठ के प्रपौत्र विशाल सिंह, उनके जामाता ईश्वरदास आसिया के परिजन सुखदेव सिंह आसिया सहित देशभर से पधाए स्वतंत्रता सेनानी परिजनों को सम्मानित भी किया।

जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री महेश जोशी ने कहा कि चारण समाज के बिना देश और प्रदेश के व्यवस्थित इतिहास की कल्पना नहीं की जा सकती। उन्होंने कहा कि देवखेडा में राजकीय विद्यालय का नाम कुंवर प्रताप सिंह के नाम पर करने की प्रकिया लगभग पूरी हो चुकी है। उन्होंने कार्यक्रम में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के संदेश का वाचन भी किया।

पूर्व विधानसभा अध्यक्ष और विधायक श्री कैलाश मेघवाल ने कहा कि देवखेड़ा में क्रांतिकारी केसरी सिंह बारहठ पैनोरमा का निर्माण करवाया जा रहा है। इसके लिए राज्य सरकार द्वारा चार करोड़ रुपए की स्वीकृति प्रदान की गई है।

इस अवसर पर पूर्व सांसद और धरोहर संरक्षण बोर्ड के अध्यक्ष रहे श्री ओंकार सिंह लखावत, महंत प्रताप पुरी महाराज, पूर्व विधायक और अखिल भारतीय चारण गढ़ी समाज के अध्यक्ष सी.डी. देवल एलएनजे ग्रुप के ओएसडी रजनीश वर्मा करणी इंद्र सेवा के सचिव और कार्यक्रम संयोजक सुमेर सिंह चारण ने भी विचार व्यक्त किए।

राज्यपाल मिश्र ने इस अवसर पर उपस्थितजन को संविधान की उद्देशिका का वाचन करवाया और मूल कर्तव्य पढ़कर सुनाए।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में गणमान्यजन एवं आमजन उपस्थित रहे। गौरतलब बात है कि भीलवाड़ा की वीरभूमि शाहपुरा में विगत 10 वर्षों से बैराठ बंधुओं की विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन में प्रमुखता से एलएनजे ग्रुप अपना सहयोग प्रदान करता रहा आज प्रदेश स्तरीय वृहद कार्यक्रम में राज्य के कोने-कोने से समाज के लोग प्रशासन तथा सेनानी परिवार बड़ी संख्या में पहुंचे इस अवसर पर कई सामाजिक संस्थाओं को भी उनके सामाजिक दायित्व के लिए सम्मानित किया गया .इस अवसर पर बारहठ बंधुओं की जीवनी पर नाटक का मंचन किया गया और लोगों को राष्ट्र सेवा सर्वोपरि के प्रति जागरूक और प्रोत्साहित किया गया


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.