भाजपा सरकार की हर नीति जनहितैषी, घर बैठे मिल रहा है लाभ : मनोहर लाल

( 4222 बार पढ़ी गयी)
Published on : 18 May, 23 06:05

भाजपा सरकार की हर नीति जनहितैषी, घर बैठे मिल रहा है लाभ : मनोहर लाल

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि भाजपा सरकार की हर नीति जनहितैषी है। प्रदेश व वेंद्र की मोदी सरकार ने अनेको ऐसी जनकल्याणकारी योजनाएं बनाईं जिनका सीधा लाभ जनता को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने व्यवस्था परिवर्तन करने का काम किया है, लोगों को ऑनलाइन तरीके से योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। प्रदेश सरकार का प्रयास रहा है कि वेंद्र और प्रदेश की योजनाओं का लाभ आखिरी छोर पर बैठे व्यत्ति तक मिले। मुख्यमंत्री मनोहर लाल बुधवार को मोदी सरकार के 9 साल पूरा होने के उपलक्ष्य में चलाए जाने वाले महाजनसंपर्व अभियान को लेकर यमुनानगर के जगाधरी में प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ द्वारा बुलाईं गईं भारतीय जनता पाटा की प्रदेश कार्यंकारिणी की बैठक में बोल रहे थे। बैठक में उन्होंने भाजपा सरकार की उपलब्धियों और योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाने तथा लाभार्थियों से फीडबैक लेने की बात भी कही।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.