किसान सरकारी योजनाओं का लाभ उठायें-डॉ. जाट

( 2303 बार पढ़ी गयी)
Published on : 01 Mar, 23 05:03

किसान सरकारी योजनाओं का लाभ उठायें-डॉ. जाट

भीलवाडा  । कृषि विज्ञान केंद्र में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि पर जागरूकता कार्यक्रम का सीधा प्रसारण प्रसारित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. एम.एल. जाट ने बताया कि माननीय प्रधानमंत्री द्वारा सम्मान निधि के तहत् 13वीं किस्त का अन्तरण सीधा किसानों के खाते में किया।

सरकार किसानों के लिए अनेक योजनाओं का संचालन कर रही है अतः सभी किसान को जागरूक होकर इन योजनाओं का लाभ उठाना चाहिए। डॉ. जाट ने बताया कि योजना के तहत् 8 हजार करोड़ से ज्यादा किसानों के खाते में 16 हजार करोड़ रूपये भेजे गये।

केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डॉ. सी.एम. यादव ने बताया कि कर्नाटक के बेलगावी से पीएम किसान सम्मान योजना का लाभ लेने के लिए किसानों को ई-केवाईसी कराना आवश्यक है। डॉ. यादव ने कृषक हितार्थ केन्द्र द्वारा संचालित प्रसार गतिविधियों के बारे में बताया।

डॉ. के. सी. नागर प्रोफेसर शस्य विज्ञान के केन्द्र की गतिविधियों से अवगत करवाते हुए कृषि में नवीनतम तकनीकी के समावेश द्वारा अधिक उत्पादन लेने की आवश्यकता बताई। वरिष्ठ अनुसंधान अध्येता प्रकाश कुमावत ने रसायन युक्त खेती से प्राकृतिक खेती की ओर लौटने का आह्वान किया। जागरूकता कार्यक्रम में बारानी कृषि अनुसंधान केन्द्र के अजीत सिंह राठौड़ ने कृषको को सरकार द्वारा देय अनुदान का लाभ लेने की अपील की। सहायक कृषि अधिकारी नन्द लाल सेन ने बताया कि कार्यक्रम में 48 कृषक एवं कृषक महिलाओं ने भाग लिया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.