जिला कलक्टर ने सूचना केंद्र चौराहा पर फ्लोरल शो का अवलोकन किया

( 2486 बार पढ़ी गयी)
Published on : 14 Jan, 23 04:01

जिला कलक्टर ने सूचना केंद्र चौराहा पर फ्लोरल शो का अवलोकन किया

भीलवाड़ा । भीलवाड़ा महोत्सव के दूसरे दिन शुक्रवार को उद्यान विभाग द्वारा सूचना केन्द्र चौराहा पर स्थित सर्कल पर भव्य पुष्प प्रदर्शनी का आयोजन किया गया, जिसमें 45 से भी अधिक प्रजातियों के पुष्पों की प्रदर्शनी लगायी गयी।

प्रदर्शनी का जिला कलक्टर श्री आशीष मोदी ने अवलोकन किया एवं प्रसन्नता व्यक्त की। साथ ही अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन डॉ राजेश गोयल, संयुक्त निदेशक उद्यान, डॉ. जी.एल. चावला, विशेषाधिकारी नगर विकास न्यास रजनी माघीवाल, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी नेहा छीपा, उप निदेशक उद्यान राकेश माला, सहायक निदेशक उद्यान मुकेश वर्मा, कृषि अधिकारी दिनेश सोलंकी, गोपाल गुर्जर, तहसीलदार आशीष सोनी, प्रगतिशील कृषक अनिल राठी, विष्णु दत्त पारीक सहित सभी विभागीय अधिकारी एवं आमजन उपस्थित रहे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.