उदयपुर । भारत सरकार के पूर्व गृहमंत्री लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल की पुण्यतिथि पर उदयपुर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के पंचवटी स्थित कांग्रेस कार्यालय पर निवर्तमान अध्यक्ष गोपाल शर्मा की अध्यक्षता में उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर निवर्तमान अध्यक्ष गोपाल शर्मा ने कहा कि भारत की आजादी की लड़ाई और स्वतंत्रता के बाद समूचे देश को एकजुट रखने में वल्लभभाई पटेल का योगदान अविस्मरणीय है
इस अवसर पर गोपाल कृष्ण शर्मा, पंकज कुमार शर्मा, रियाज हुसैन, अजय सिंह, हरीश शर्मा, नजमा मेवा फरोश, मोहम्मद अयूब, उदय नंद पुरोहित, जयप्रकाश निमावत, विनोद जैन, गौरी शंकर पटेल, देवकिशन रामानुज, हिदायतुल्लाह, महेंद्र पुरबिया,मनीष शर्मा, यशवंत पंड्या,नीना पुरोहित सहित कई पदाधिकारी एवं कांग्रेसी उपस्थित थे।