जी 20 की सफलता के बधाई देकर क्षेत्र की जरूरतों की तरफ कलेक्टर का दिलाया ध्यान

( 2400 बार पढ़ी गयी)
Published on : 13 Dec, 22 04:12

जी 20 की सफलता के बधाई देकर क्षेत्र की जरूरतों की तरफ कलेक्टर का दिलाया ध्यान

उदयपुर। बड़गांव सरपंच संजय शर्मा व पंचायत समिति सदस्य भुवनेश व्यास ने सोमवार को कलेक्टर ताराचंद मीणा से भेंट की। इस दौरान शर्मा व व्यास ने बेहतर व्यवस्था कर उदयपुर में जी 20 की सफलता के लिए कलेक्टर और उनकी पूरी टीम को बधाई दी। इस दौरान दोनों 
जनप्रतिनिधियों ने कलेक्टर को बड़गांव क्षेत्र की जरूरतें और रूके हुए विकास कार्याें को गति देने की तरफ भी ध्यान दिलाया। सरपंच संजय शर्मा ने कहा कि पंचायत क्षेत्र में आबादी भूमि पर वर्षाें से बसे लोगों को पटृटे देने का काम बाकी चल रहा है। यह काम होने से लोगों को राहत मिलेगी और राज्य सरकार की मंशा अनुरूप काम भी हो जाएगा। 
भुवनेश व्यास ने कहा कि बड़गांव में सामुदायिक भवन के विकास सहित अन्य जरूरी विकास कार्याें को भी प्राथमिकता से पूरा करवाया जाए ताकी समय पर लोगों को सुविधा का लाभ मिल सके। कलेक्टर तारांचद मीणा ने भी दोनों जनप्रतिनिधियों को आश्वस्त किया कि जी 20 की व्यवस्ता खत्म हांेंने के बाद अब प्रशासनिक टीम ने विकास कार्याें पर फोकस कर रखा हैं और बड़गांव क्षेत्र के कामोें को भी गति दी जाएगी।
 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.