भूपाल नोबल्स संस्थान में गणेश चतुर्थी का चित्रप्रदर्शनी द्वारा आयोजन

( 3207 बार पढ़ी गयी)
Published on : 31 Aug, 22 11:08

भूपाल नोबल्स संस्थान में गणेश चतुर्थी का चित्रप्रदर्शनी द्वारा आयोजन

भूपाल नोबल संस्थान के शताब्दी वर्ष के कार्यक्रमों की श्रृंखला में आज  भूपाल नोबल्स पीजी महाविद्यालय में संचालित दृश्य कला विभाग द्वारा  श्री गणेश चतुर्थी  का आयोजन किया गया! इस अवसर पर मुख्य अतिथि बीएन वविश्वविद्यालय के वाईस चांसलर  प्रो.एन बी सिंह और विशेष अतिथि रजिस्टार परबत सिंह राठौड़ थे, ने गणेश जी की कलाकृतियों की सराहना की । महाविद्यालय अधिष्ठाता डॉ रेणु राठौड़ ने बताया दृश्य कला  विभाग की सह आचार्य डॉ कंचन राणावत मार्गदर्शन में उत्कृष्ट कला  का  प्रदर्शन देते हुए गणेश जी के बाल स्वरूप के विभिन्न रूपों को दर्शाया गया है। इस अवसर पर  अधिष्ठाता डॉ. रितु तोमर, डॉ संगीता राठौर , डॉ शैलजा राणावत और  इसमें भाग लेने वाले छात्र छात्राएं  सोनाली राणावत , रोनक झाला , सुयश शर्मा, कंचन रावत, ईश्वर औदिच्य, जिग्नेश भारती गोस्वामी , घनश्याम लोहार, रणवीर पटेल, दिनेश वागरिया, पीयूष व्यास , चेतन गोस्वामी , लक्ष्यराज सिंह राणावत आदि कला के अन्य पहलुओं पर भी इस अवसर पर प्रकाश डाला गया. यह जानकारी जन सम्पर्क अधिकारी डॉ कमल सिंह राठौड़ ने दी। 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.