उदयपुर| महाराणा मेवाड चेरिटेबल फाउण्डेशन, उदयपुर की ओर सिटी पेलेस म्युजियम अब सायं ७ से रात्रि ९ बजे तक पर्यटकों के लिए खुला रहेगा। पर्यटन से प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से जुडे छोटे व्यवसाइयों के हितों को ध्यान में रखते हुए फाउण्डेशन के ट्रस्टी लक्ष्यराज सिंह मेवाड ने १३ अगस्त २०२२ से नई व्यवस्थाओं के साथ सुचारु करवाया। पर्यटन व्यवसाय को इससे सीधा लाभ मिलेगा, जिसका कई व्यवसाइयों एवं संस्थाओं ने स्वागत किया है। पर्यटन विकास में केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार भी ऐसी योजनाओं पर प्रतिबद्ध है।
म्युजियम देखने की रात्रिकालीन व्यवस्था नहीं होने के कारण देश-विदेश से आने वाले ऐसे कई पर्यटकों को बिना संग्रहालय देखें ही मायूस लौटना पडता था। ऐसे पर्यटकों की आशाओं को पूर्ण करने के उद्देश्य से प्रथम चरण में सिटी पेलेस म्युजियम, उदयपुर के मर्दाना महल को सायं ७ बजे से रात्रि ९ बजे तक खुला रखा जाएगा।