जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की बैठक का आयोजन

( 14476 बार पढ़ी गयी)
Published on : 10 Jun, 22 04:06

बैठक में प्रार्थना-पत्रों का हुआ निस्तारण

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की बैठक का आयोजन

प्रतापगढ़ /  राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिाकरण के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की बैठक का आयोजन श्रीमान् महेन्द्र सिंह सिसोदिया, माननीय अध्यक्ष महोदय, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (जिला एवं सेशन न्यायाधीश) प्रतापगढ़ की अध्यक्षता में किया गया। 

    शिवप्रसाद तम्बोली, सचिव जिला विधिक प्राधिकरण, प्रतापगढ़(अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश) ने जानकारी देते हुए बताया कि माननीय जिला एवं सेशन न्यायाधीश महोदय के अवकाशागार में आयोजित इस बैठक में राजस्थान पीड़ित प्रतिकर स्कीम-2011, लीगल एड के प्रार्थना-पत्रों एवं विचाराधीन बन्दीयों के संबंध में चर्चा की गई। बैठक में पीड़ित प्रतिकर स्कीम के तहत कुल 04 आवेदन पत्रों का निस्तारण किया गया जिसमें कुल 375000रू. के अवार्ड पारित किये गए। पीड़ित प्रतिकर के तहत दो प्रार्थना-पत्रों में अंतिम प्रतिकर व दो प्रार्थना-पत्रों में अंतरिम प्रतिकर प्रदान किया गया। पीड़ित प्रतिकर हेतु थाना सालमगढ़ की दो बालिकाओं के संबंध में प्राधिकरण द्वारा स्वयं प्रसंज्ञान लेते हुए प्रतिकर राशि स्वीकृत की गई। बैठक में लीगल एड हेतु प्राप्त कुल 09 आवेदन पत्रों का भी निस्तारण किया गया। 

    आयोजित बैठक में अनिल कौशिक-न्यायाधीश पारिवारिक न्यायालय, चक्रवर्ती माहेचा-न्यायाधीश, मोटरवाहन दुर्घटना दावा अधिकरण प्रतापगढ़, सौरभ स्वामी-जिला कलक्टर प्रतापगढ़, अमृता दुहान-जिला पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़, अंकित दवे- अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रतागपढ़, श्रावणलाल जाट-अधीक्षक जिला कारागृह प्रतागपढ़, ललित कुमार भावसार- लोक अभियोजक प्रतापगढ़, तथा मुकेश नागदा-अध्यक्ष, जिला अभिभाषक संघ प्रतापगढ़ भी उपस्थित रहे।  

 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.