प्राधिकरण सचिव द्वारा बालिका विद्यालय में किया गया  जागरूकता शिविर आयोजन 

( 13878 बार पढ़ी गयी)
Published on : 04 Jun, 22 10:06

प्राधिकरण सचिव द्वारा बालिका विद्यालय में किया गया  जागरूकता शिविर आयोजन 

 राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर राज. के निर्देशानुसार एवं जारी एक्शन प्लान के तहत आज राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय महल में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश) शिव प्रसाद तम्बोली प्रतापगढ ने स्काउट गाईड की और से आयोजित कौषल विकास प्रषिक्षण षिविर जो महिलाओं के लिए चलाया जा रहा है उस षिविर में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया। जिसमें प्राधिकरण द्वारा सर्व षिक्षा अभियान के संबंध में  जानकारी प्रदान करते हुए बताया की जिस भी किसी बच्चे ने स्कूल जाना छोड दिया है  या ऐसे बच्चे जो स्कूल गए ही नहीं हैं उन्हें स्कूली षिक्षा से जोडा जाना है  इसके लिए उपस्थित सहभागियों को प्रेरित किया गया। और उपस्थित बच्चों को बाल विवाह निषेध कानून, जन्म मृत्यु पंजीकरण, डाकन प्रथा निषेध कानून, मृत्यु भोज निषेध कानून, एवं संविधान में उल्लेखित मूलभूत कर्त्तव्यों के बारे में समझाया। इसके अलावा सचिव सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रतापगढ द्वारा बडौदा स्वरोजगार संस्थान द्वारा १८ से ४५ आयु वर्ग के महिला एवं पुरूश को निःषुल्क सिलाई, अगरबत्ति , केचुआ खाद, वगैरा सिखाया जाता है जिसकी जानकारी दी गई। एवं गुलकंद बनाना कागज की थैली बनाना, अमृतधारा बनाना आदि के बारे में उपस्थित सहयोगियों को सचिव द्वारा बताया गया।  

 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.