लायंस क्लब्स अंतरराष्ट्रीय प्रांत 3233 ई-2 का पाँचवा वार्षिक सम्मेलन- उत्थान सम्पन्न

( 5160 बार पढ़ी गयी)
Published on : 21 May, 22 13:05

लायंस क्लब्स अंतरराष्ट्रीय प्रांत 3233 ई-2 का पाँचवा वार्षिक सम्मेलन- उत्थान सम्पन्न


उदयपुर। लायंस क्लब्स अंतरराष्ट्रीय प्रांत 3233 ई 2 का पाँचवा वार्षिक सम्मेलन- उत्थान सुविवि के स्वामी विवेकानंद सभागार में आयोजित किया गया।
प्रान्तीय सचिव लायन जितेन्द्र सिसोदिया ने बताया कि कार्यक्रम की अध्य्क्षता करते हुए प्रान्त के प्रान्तपाल लायन संजय भण्डारी ने दीप प्रजव्वलन,राष्ट्र गान एवम वन्दे मातरम के साथ के साथ अपने स्वागत उदबोधन के साथ अधिवेशन की शुरुआत की। अधिवेशन के मुख्य अतिथि अंतरराष्ट्रीय निदेशक लायन विनोद कुमार लाडिया और मुख्य व्यक्ता नेपाल से आये पूर्व अंतरराष्ट्रीय निदेशक लायन संजय खेतान ने लायनवाद के व्यापक विस्तार पर सभी को लाभन्वित किया।  
उपप्रान्त पाल प्रथम लायन दिलीप तोषनीवाल ने सदस्यता वृद्धि और उपप्रान्तपाल द्वितीय लायन डॉ संजीव जैन ने लीडरशिप के बारे में बताया।
प्रान्त के हर क्षेत्र से आये लायन साथियों ओर उनके बच्चों द्वारा दी गई रंगारंग सांस्कृतिक नृत्य की प्रस्तुतियो से सभागार संगीतमय हो गया ,इसके साथ ही निम्बाहेड़ा से आये अर्हम जेतावत ने अपने योगा प्रदर्शन से सबका मन मोह लिया।
प्रथम सत्र के सभी आगुन्तको का  धन्यवाद प्रान्तीय सचिव लायन जितेन्द्र सिसोदिया ने दिया।
अधिवेशन के द्वितीय सत्र में चुनाव के नियम और प्रकिया के बारे में लायन अनिल नाहर ने,लायंस संविधान के बारे में लायन सुधीर सोगानी ने,क्रेडेंशियल के बारे में प्रान्तपाल लायन संजय भण्डारी ने, नामांकन के बारे मे लायन ओ एल दवे ओर इलेक्शन के बारे में लायन अरविन्द शर्मा ने अपने विचार रखे।
द्वितीय उपप्रान्तपाल के लिए लायन श्याम सुंदर मंत्री ने 38 वोट से लायन राम काबरा को पराजित किया। लायन दिलीप तोषनीवाल और लायन डॉ संजीव जैन क्रमशः वर्ष 2022-23 के लिए प्रांतपाल ओर प्रान्तपाल प्रथम निर्वाचित हुए।
अधिवेशन में पूर्व प्रान्तपाल गण,अध्य्क्ष,सचिव,कोषाध्यक्ष, संभागीय ,क्षेत्रीय अध्य्क्ष ,माइक्रो , प्रान्तीय सदस्य ओर सभी 1200 लायन सदस्यो सहित अन्य गणमान्य की उपस्थिति रही। मेजबांन क्लब लायंस क्लब उदयपुर लेकसिटी एवम क्लब अध्य्क्ष लायन प्रवीण आंचलिया द्वारा अधिवेशन में सहयोग दिया गया।कार्यक्रम संयोजक लायन प्रमोद चौधरी ने द्वितीय सत्र का धन्यवाद ज्ञापित किया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.