बी एन विश्वविद्यालय द्वारा सात दिवसीय अंतरराष्ट्रीय कानूनी अध्ययन और विभिन्न पहलुओं पर कार्यशाला का सफल आयोजन

( 4608 बार पढ़ी गयी)
Published on : 02 Apr, 22 05:04

बी एन विश्वविद्यालय द्वारा सात दिवसीय अंतरराष्ट्रीय कानूनी अध्ययन और विभिन्न पहलुओं पर कार्यशाला का सफल आयोजन

भूपाल नोबल्स विश्वविद्यालय उदयपुर - विद्या प्रचिरिणी सभा की एक शैक्षिक इकाई, जिसे भूपाल नोबल्स संस्थान द्वारा शताब्दी वर्ष (1923 - 2023) के उत्सव को चिह्नित करने के लिए प्रायोजित किया गया था, ने सात दिनों की एक ऑनलाइन संगोष्ठी का आयोजन किया। मुख्य समन्वयक डॉ जयश्री सिंह, अंग्रेजी कानूनी अध्ययन में सहायक, एसोसिएट प्रोफेसर, प्रमुख अंग्रेजी विभाग, भूपाल नोबल्स विश्वविद्यालय उदयपुर ने बताया कि विधि संकाय बीएनयू उदयपुर के तत्वावधान में और गायस इंस्टीट्यूट - इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट फॉर एडवांस्ड के सहयोग से एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कानूनी विज्ञान, ब्यूनस आयर्स, अर्जेंटीना का आयोजन 25 मार्चसे  1 अप्रैल तक  किया गया था जिसका विषय - दायित्व की बदलती अवधारणा और विभिन्न संदर्भों में इसके चर जैसे कर्तव्य का उल्लंघन, अनुबंध का उल्लंघन, पर्यावरण कानून, आईपीसी और नागरिक संहिता, आईपीआर, संविदात्मक , संपत्ति, भू-राजस्व, कंपनी, प्रतिस्पर्धा कानून के साथ-साथ कॉर्पोरेट कानूनों में आपराधिक दायित्व, रोजगार बीमा और मुआवजा था। लगभग 100 उपस्थित लोगों ने पंजीकरण कराया और लगभग 25 प्रस्तुतकर्ताओं ने संसाधन व्यक्तियों, विशिष्ट अतिथियों और प्रतिष्ठित प्रसिद्ध न्यायाधीशों के मुख्य वक्ता के रूप में इस विषय पर अपनी राय व्यक्त की। प्रतिनिधियों में जिला सत्र न्यायाधीश शिव सिंह चौहान, उदयपुर, और अधिवक्ता जैसे राजस्थान उच्च न्यायालय से राजीव सुराणा, बार बेंच, जयपुर, महाराष्ट्र से मुकुल मिस्त्री, ओपी जिंदल सोनीपत से प्रज्ञा पारिजात, प्रोफेसर सल्वाटोर तोलोन अज़ज़ारिटी - ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय और विश्वविद्यालय थे। ब्यूनस आयर्स, दिल्ली से प्रेमा प्रियदर्शिनी,  उदयपुर से भूमिका चौबीसा, और वडोदरा से राकेश पिरियानी, उदयपुर से चार्टर्ड एकाउंटेंट डॉ महावीर चपलोत, गुजरात से डॉ मुकेश बंसल, जयपुर से गिरीश गुप्ता, चिकित्सक और पेशेवर जैसे डॉ प्रफुल बाला जैसे मजिस्ट्रेट डूंगरपुर से होंटा और कानून के कई संकाय सदस्य जैसे डॉ सीपी गुप्ता, जयपुर, डॉ आलोक यादव, डॉ राजकुमार संधू, जम्मू विश्वविद्यालय, डॉ मनोज मीणा, राजस्थान विश्वविद्यालय, डॉ आशुरीश पिटिलिया, बीएनयू उदयपुर, सुश्री किरण चौहान, उदयपुर, राजस्थान विश्वविद्यालय जयपुर से डॉ संजुला और सत्रों की अध्यक्षता डॉ कला मुनेत, प्रोफेसर शरद श्रीवास्तव, प्रोफेसर आनंद पालीवाल ने की, जिन्होंने भी इस विषय पर मंच में अपने विचार रखे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कॉमनवेल्थ यूनिवर्सिटी यूके के डॉ दिलीप नांदेकोलियर (सह-कुलपति) और प्रबंधन अध्ययन के विशेषज्ञ थे और विशिष्ट अतिथि डॉ द्वारिका प्रसाद उनियाल थे, जो राष्ट्रीय विश्वविद्यालय बैंगलोर के उपकुलपति थे। कानून साक्षरता को बढ़ावा देने और राष्ट्र निर्माण में लिंग समावेशी अवसर और लेंस लाने के लिए विषय माध्यमिक और वरिष्ठ माध्यमिक स्तर पर पाठ्यक्रम का एक हिस्सा होना चाहिए। फार्मेसी संकाय में एसोसिएट प्रोफेसर डॉ कमल सिंह राठौड़, पीआरओ, द्वारा धन्यवाद प्रस्ताव दिया गया।  और कार्यक्रम के कार्यकारी आयोजक बीएनयू रजिस्ट्रार श्री पर्वत सिंहजी राठौड थे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.