नशा मुक्त करे समाज - सोसियल  वर्कर्स 

( 4026 बार पढ़ी गयी)
Published on : 04 Mar, 22 05:03

नशा मुक्त करे समाज - सोसियल  वर्कर्स 

उदयपुर स्कूल ऑफ़ सोसियल वर्क्स के छात्र छात्राओ जिनका ऐन ऐन एस शिविर ढीकली गाँव के मोटा देवरा में चल रहा हे उसमे डॉ पी सी जैन जो पिछले दो दशको से नशा मुक्ति और जल सरक्षण अभियान में लगे हे उन्होंने नशे के 12 ऍफ़ जो  कारण  हे और निवारण के 7 डी जो हे  उन्हें  विधार्थियों को पोस्टर्स के माध्यम से बताये | 
उन्होंने युवतियो में भी युवको की तरह बढ़ते नशे की प्रवृति  को रोकने के उपाय बताये और कहा कि इसके होने वाले परिणाम आने वाली संतति को भुगतना पड़ता हे जो जीवन भर एक माँ के लिए दुःख दाई होता हे | पोस्टर के माध्यम से होने वाले बच्चे का चित्रण बताया और छात्राओ से कहा कि वे इस सन्देश को समाज में फेलाए ताकि किसी माता को ये दिन न देखने पड़े | 


सोसियल वर्कर्स होने की वजह से समाज में व्यापक बुराईयों को मिटाने में इनका अहम् भागीदारी हे जिसे निभाने में वे डॉ पी सी जैन हर प्रकार का सहयोग करने को उपलब्ध हे |
छात्राओ ने “नशा ने छोड़ो रे “नृत्य का प्रदर्शन कर नशा छोड़ने का संकल्प कराया और एक छात्रा करिश्मा ने नशा छोड़ने का सन्देश दिया |
डॉ नवल सिंह राजपूत ने धन्यवाद प्रतीक चिन्ह देकर ज्ञापित किया और डॉ अनुकृति राव ने डॉ पी सी जैन का स्वागत किया ,सञ्चालन नवनीत औदिच्य ने किया |


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.