अहिंसा पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित

( 2024 बार पढ़ी गयी)
Published on : 13 Oct, 21 05:10

अहिंसा पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित

जैन सोशल ग्रुप्स मेवाड़ रीजन द्वारा यहां थोब की बाड़ी में अहिंसा पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।
 प्रारम्भ मैं साध्वी जी श्री उपेंद्र यशा श्री ने बच्चो  को मंगल पाठ सुनाया तथा उन्हे अच्छे बच्चे बनने की प्रेरणा प्रदान की। कार्यक्रम में सभी का स्वागत करते हुए चेयरमैन श्री मोहन बोहरा ने कहा कि बच्चों के उत्साह को  देखते हुए ऐसी प्रतियोगिता वर्ष में दो तीन बार आयोजित की जाएगी । उन्होंने बताया कि कार्यक्रम की दोनो  निर्णायका श्रीमती ज्योति सुराणा एवं श्रीमती अनीता चपलोत जो कि इस विषय की अच्छी जानकारी रखती हैं । संयोजिका श्रीमती लक्ष्मी कोठारी ने बताया कि प्रतियोगिता में बच्चों को तीन विषयों में से किसी एक विषय पर ड्राइंग बनानी थी 1. भगवान महावीर स्वामी 2. कोरोना वायरस एव वैक्सीनेशन
 3. स्वच्छ भारत ।
रीजन सचिव श्री सुभाष मेहता ने बताया कि बच्चों को आयु के हिसाब से दो वर्गो में बांटा गया है । 6 से 10 वर्ष एवं 11 से 18 वर्ष । इस प्रतियोगिता के  विजेता बच्चों को आगामी 17 अक्टूबर को नागदा (उज्जैन) में आयोजित होने वाली फेडरेशन स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेने हेतू भिजवाया जाएगा । कार्यक्रम में उपस्थित फेडरेशन उपाध्यक्ष श्री आरसी मेहता ने अपने आशीर्वचन में कहां की बच्चों की प्रतिभा निखारने का यह बहुत बड़ा मंच मिला है तथा आगे ओर भी बच्चों को ऐसी प्रतियोगिता मैं भाग लेने हेतु प्रेरित किया जाना चाहिए। रीजन के चेयरमैन इलेक्ट श्री अनिल नाहर ने प्रतियोगिता के निर्णयों की घोषणा की , जिसके अनुसार   6 से 10 वर्ष  वर्ग  मे प्रथम कुमारी काव्या कोठारी,  द्वितीय श्री मौर्य सुराणा एवम तृतीय कुमारी शिल्पी कोठारी तथा  वर्ग 11 से 18 वर्ष में प्रथम कुमारी पूर्वी जैन द्वितीय कुमारी ईशी कोठारी एवं तृतीय कुमारी छवि लोढा रही । श्री प्रवीण मेहता एवम  श्रीमती शशी  मेहता द्वारा सभी बच्चों को पुरस्कार दिया गया । कार्यक्रम का सफल संचालन श्रीमती कुसुम मेहता द्वारा किया गया। कार्यक्रम में थोब की बाड़ी के अध्यक्ष श्री मनोहर जी नलवाया  रीजन के रोशन लाल जोधावत , महेश पोरवाल, गम्भीर सिंह मेहता, दिनेश जैन, श्रीमती अंशु पोखरणा, श्यामलाल शिशोदिया , श्रीमती  प्रमिला जैन , करण सिंह नलवाया आदि उपस्थित थे। यह जानकारी अहिंसा पोस्टर कमेटी चेयरमैन लक्ष्मी कोठारी ने प्रदान की


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.