उदयपुर, वल्लभनगर विधानसभा उपचुनाव के दौरान महिला सशक्तीकरण की मिसाल भी नजर आएगी। राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री प्रवीण गुप्ता के निर्देशानुसार वल्लभनगर विधानसभा क्षेत्र में 30 अक्टूबर को होने जा रहे उपचुनाव में महिला प्रबंधित मतदान केन्द्र घोषित किया गया है।
पूरी कमान महिलाओं के हाथ
जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) चेतन देवड़ा ने बताया कि राज्य निर्वाचन के निर्देशानुसार राजकीय भैरव उच्च माध्यमिक विद्यालय, उत्तरी भाग, भीण्डर, भाग संख्या-163 को महिला प्रबंधित मतदान केन्द्र घोषित किया गया है। इस मतदान केंद्र पर अधिकारी से लेकर कर्मचारी तक की पूरी कमान महिलाओं के हाथ में होगी। वहीं, राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, सूरजपोल, भीण्डर (पूर्वी भाग) भाग संख्या-166 को आदर्श मतदान केन्द्र बनाया गया है।