चुनाव पर्यवेक्षकों ने की जिला निर्वाचन अधिकारी से मुलाकात

( 2246 बार पढ़ी गयी)
Published on : 13 Oct, 21 05:10

चुनाव पर्यवेक्षकों ने की जिला निर्वाचन अधिकारी से मुलाकात

उदयपुर,  भारत निर्वाचन आयोग द्वारा वल्लभनगर विधानसभा उपचुनाव के लिए नियुक्त चुनाव पर्यवेक्षकों ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट में जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) चेतन देवड़ा से मुलाकात की और चुनाव तैयारियों के बारे में पूछा।
आयोग द्वारा नियुक्त सामान्य पर्यवेक्षक आईएएस श्रीमती सोमा भट्टाचार्जी, पुलिस पर्यवेक्षक आईपीएस एम.एफ.फारूकी एवं व्यय पर्यवेक्षक आईआरएस मुकेश राठौर ने कलेक्टर देवड़ा से वल्लभनगर उपचुनाव के लिए की गई तैयारियों एवं व्यवस्थाओं के बारे में चर्चा की। कलक्टर देवड़ा ने अब तक की गई तैयारियों, कानून व्यवस्था, मतदान दलों को दिए गए प्रशिक्षण, रेण्डमाईजेशन, स्वीप गतिविधियों के साथ ही विभिन्न तैयारियों के बारे में विस्तार से बताया। इस मौके पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी ओ.पी.बुनकर आदि मौजूद थे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.