उदयपुर। दुनिया में नंबर वन स्मार्ट सिटी के रुप में पहचान रखने वाली लेकसिटी में अब एक स्मार्ट योजना शुरु हो रही है जो पूरे राजस्थान में अपने आप में अभिनव पहल होगी। यहां बुधवार से पारस आत्मीय सेवा संस्थान की ओर से रात्रिकालीन एंबूलेंस सेवा शुरु की जा रही है जो आपातकालीन परिस्थिति में शहरवासियों को निशुल्क उपलब्ध होगी। इसके अलावा पशु पक्षियों के लिए दाना पानी की व्यवस्था के लिए अलग से वैन भी शुरु की जा रही है।
वीओ
पारस आत्मीय सेवा संस्थान के संयोजक और नगर निगम के महापौर पारस सिंघवी ने मंगलवार को इस योजना की घोषणा की। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया के 78वें जन्मदिवस के अवसर पर बुधवार को यह एंबूलेंस कटारिया स्वयं उदयपुर की जनता के लिए समर्पित करेंगे। संस्थान की ओर से कटारिया के जन्मदिन पर सगसजी बावजी मंदिर में सुबह साढे आठ बजे समारोह रखा गया है जिसमें एंबूलेंस का लोकार्पण कार्यक्रम भी होगा। सिंघवी ने बताया कि यह एंबूलेंस रात दस बजे से सुबह 6 बजे तक आपातकालीन परिस्थितियों के लिए निशुल्क उपलब्ध रहेगी। किसी भी व्यक्ति का फोन आने पर एंबूलेंस उसके घर जाएगी और मरीज को लेकर अस्पताल तक छोडेगी। ऐसी योजना राजस्थान में फिलहाल किसी भी शहर में नहीं है। सिंघवी ने बताया कि फिलहाल एक एंबूलेंस से यह योजना शुरु की जा रही है और अगले कुछ महीनों में एक और एंबूलेंस जनता को समर्पित की जाएगी। सिंघवी ने बताया कि इसके साथ ही पशु पक्षियों को दाना पानी और भोजन व्यवस्था के लिए भी एक वैन शुरु की जा रही है। यह योजना पारस आत्मीय सेवा संस्थान की ओर से शुरु की गई है जिसमें ग्यारह सदस्य है। एंबूलेंस को संचालित करने में आने वाला खर्चा सदस्य स्वयं वहन करेंगे। एंबूलेंस मंगवाने के लिए मोबाइल नंबर 9166854329 पर कॉल किया जा सकता है।