उदयपुर लोकतंत्र रक्षा मंच राजस्थान उदयपुर संभाग की ओर से जयप्रकाश नारायण एवं नानाजी देशमुख ने लोकतंत्र को बचाने के लिए तानाशाही सरकार को खत्म करने के हेतु किये गये सेवा कार्यो से देश में १९७७ में लोकतंत्र की पुनः स्थापना हुई।
इन दोनों महापुरुषों को उनकी जयन्ती के अवसर पर द्वारा जयन्ती महोत्सव का आयोजन रखा गया। जिसमें सौभाग चान्द नाहर, खुबीलाल सिंघवी, मदन लाल मून्दडा,ललित सनादय,श्यामसुन्दर लौहार, हिम्मत कोठारी, पुरुषोतम पालीवाल, हिम्मत लाल दुग्गड, दलपत सिंह दोशी, आदि लोकतंत्र सैनानी ने अपनी उपस्थिति दर्ज करा दोनों महापुरुषों के चित्र पर माला पहना कर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए नमन किया।