अमेरिका : हवाईं के तटीय क्षेत्र में 6.1 तीव्रता का भूकंप

( 2891 बार पढ़ी गयी)
Published on : 12 Oct, 21 07:10

अमेरिका : हवाईं के तटीय क्षेत्र में 6.1 तीव्रता का भूकंप

अमेरिका के हवाईं में रविवार को बिग आईंलैंड के तट के निकट 6.1 तीव्रता का भूकंप आया जिससे द्वीप के निवासी घबराकर अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए।

अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण विभाग ने रविवार को बताया कि भूकंप की तीव्रता 6.1 थी और यह नालेहु के दक्षिण में करीब 17 मील (27 किलोमीटर) की गहराईं में आया। एजेंसी ने बताया कि उसी इलाके में करीब 20 मिनट बाद एक बार फिर 6.2 तीव्रता का भूकंप आया। होनोलुलु में राष्ट्रीय मौसम सेवा ने बताया कि भूकंप से सुनामी का कोईं खतरा नहीं है। नालेहु में भूकंप के झटके के कारण एक गैस स्टेशन में रेफ्रीजरेटर का दरवाजा खुल गया और उसके अंदर रखी चीजें नीचे जमीन पर गिर गयीं। भूकंप से तत्काल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.