जी-20 की शिखर में मोदी ऑनलाइन माध्यम से होंगे शामिल

( 2258 बार पढ़ी गयी)
Published on : 12 Oct, 21 07:10

जी-20 की शिखर में मोदी ऑनलाइन माध्यम से होंगे शामिल

नईं दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अफगानिस्तान पर जी-20 समूह के नेताओं की मंगलवार को एक असाधारण बैठक में भाग लेंगे। यह आन-लाइन बैठक जी-20 के वर्तमान अध्यक्ष इटली ने बुलाईं है।

विदेश मंत्रालय ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि इस बैठक में मुख्य रूप से अफगानिस्तान के लोगों के लिए मानवीय आवश्यकताओं और मूलभूत सेवाओं की आपरूति, सुरक्षा और आतंकवाद से मुकाबला,आवागमन की सुविधाओं, आव्रजन और मानवाधिकार जैसे विषयों पर चर्चा होगी। श्री मोदी ने पिछले महीने भी अफगानिस्तान पर शंघाईं सहयोग संगठन-सीएसओ और सामूहिक सुरक्षा संधि संगठन की संपर्व बैठक में आन-लाइन माध्यम से भाग लिया था। विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर अभी पिछले दिनों न्यूयार्व में संयुत्त राष्ट्र महासभा की बैठक के दौरान जी-20 के विदेश मंत्रियों की अलग से हुईं बैठक में शामिल हुए थे। जी-20 में विश्व की 20 बड़ी अर्थव्यवस्थाओं वाले देश और समूह शामिल हैं। विदेश मंत्रालय के बयान में कहा गया है कि जी-20 अफगानिस्तान में लगातार बढ़ रहे मानवीय संकट के इस दौर में वहां की स्थिति का सामना करने के लिए वैश्विक स्तर पर सहमति बनाने और संयुत्त राष्ट्र सहित बहुपक्षीय एजेंसियों तथा वैश्विक एवं क्षेत्रीय शत्तियों के बीच समन्वय का एक महत्वपूर्ण मंच है।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.