अर्जेटीना जीता, ब्राजील ने ड्रॉ खेला

( 1703 बार पढ़ी गयी)
Published on : 12 Oct, 21 07:10

 अर्जेटीना जीता, ब्राजील ने ड्रॉ खेला

लियोनेल मेस्सी के शुरू में किये गये गोल से बढ़त बनाने वाले अर्जेटीना ने दक्षिण अमेरिकी विश्व कप फुटबॉल क्वालीफाइंग मुकाबले में उरूग्वे को 3-0 से हराया जबकि ब्राजील ने कोलंबिया से गोलरहित ड्रॉ खेला जिससे उसका लगातार नौ जीत का अभियान भी थम गया।

ब्राजील क्वालीफिकेशन प्रतियोगिता में नौ जीत और एक ड्रा से 28 अंक लेकर शीर्ष पर है। वह अब भी दूसरे नंबर पर काबिज अर्जेटीना से छह अंक आगे है। ब्राजील और अर्जेटीना का मैच केवल सात मिनट के खेल के बाद कोविड-19 प्रोटोकॉल के कारण स्थगित कर दिया गया था। फीफा को अभी इस मैच के बारे में फैसला करना है। इद्रेडोर 16 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है। उरूग्वे के भी इतने ही अंक हैं लेकिन कम जीत के कारण वह चौथे स्थान पर है।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.