आर्यंन खान की जमानत याचिका पर एनसीबी से जवाब तलब

( 6284 बार पढ़ी गयी)
Published on : 12 Oct, 21 06:10

आर्यंन खान की जमानत याचिका पर एनसीबी से जवाब तलब

मुंबईं,  मुंबईं के तट पर एक क्रूज़ पोत से प्रतिबंधित मादक पदार्थ जब्त किए जाने के मामले में गिरफ्तार अभिनेता शाहरख खान के बेटे आर्यंन खान की जमानत याचिका पर एक विशेष अदालत ने स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) से सोमवार को 13 अक्टूबर तक जवाब दाखिल करने को कहा। विशेष न्यायाधीश वी वी पाटिल राष्ट्रीय स्वापक औषधि एवं मन: प्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम से संबंधित मामले पर सुनवाईं कर रहे थे। अगली सुनवाईं 13 अक्टूबर को होगी। एनसीबी ने गोवा जा रहे कॉर्डेलिया के पोत पर छापेमारी के बाद तीन अक्टूबर को आर्यंन खान को गिरफ्तार किया था। वह अभी मुंबईं में आर्थर रोड जेल में बंद हैं।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.