नईं दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एअर इंडिया के निजीकरण समेत व्यापक सुधारों के अपनी सरकार के प्रयासों को रेखांकित करते हुए सोमवार को कहा कि देश में कभी इतनी निर्णायक सरकार नहीं रही।
देश के अंतरिक्ष क्षेत्र में सहभागिता निभाने की आकांक्षा रखने वाले उदृाोगों के संगठन इंडियन स्पेस एसोसिएशन (आईंएसपीए) की शुरआत करते हुए मोदी ने कहा कि खनन, कोयला, रक्षा और अंतरिक्ष जैसे क्षेत्र निजी उदृाोगों के लिए खोले गये हैं और सार्वजनिक क्षेत्र के उपामों के बारे में उनकी सरकार की स्पष्ट नीति है कि जहां उसकी उपस्थिति की आवश्यकता नहीं है उन क्षेत्रों को निजी उदृाोगों के लिए खोला जाए। उन्होंने कहा कि अनेक क्षेत्रों को निजी उदृाोगों के लिए खोलते हुए सरकार ने एक नियामक माहौल बनाया है जिसमें राष्ट्रीय हित को और विभिन्न पक्षों के हितों को प्राथमिकता दी गयी है। मोदी ने घाटे में चल रही सार्वजनिक क्षेत्र की एयरलाइन एअर इंडिया का निजीकरण करने में सरकार की सफलता का उल्लेख करते हुए कहा कि यह उसकी प्रतिबद्धता और गंभीरता को दर्शाता है।