ऑस्ट्रेलिया महिला टीम ने भारत को 14 रन से हराया

( 2353 बार पढ़ी गयी)
Published on : 11 Oct, 21 07:10

ऑस्ट्रेलिया महिला टीम ने भारत को 14 रन से हराया

गोल्ड कोस्ट, सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना की अर्धशतकीय पारी के बाद भी भारतीय महिला टीम रविवार को ऑस्ट्रेलिया से तीसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में 14 रन से हार गयी। ऑस्ट्रेलिया के पांच विकेट पर 149 रन के जवाब में भारतीय टीम छह विकेट पर 135 रन ही बना सकी। इस तरह ऑस्ट्रेलिया दोनों देशों के बीच खेली गयी बहु-प्रारूपीय श्रृंखला को 11-5 से अपने नाम किया।

भारतीय टीम के इस दौरे पर श्रृंखला विजेता का निर्धारण एकदिवसीय (तीन मैच), टेस्ट (एक मैच) और टी20 अंतरराष्ट्रीय (तीन मैच) के समग्र नतीजे पर किया गया है।

ऑस्ट्रेलियाईं टीम ने तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला 2-। और टी20 श्रृंखला 2-0 से जीती जबकि ऐतिहासिक दिन-रात्रि टेस्ट मैच ड्रॉ रहा था।

जीत के लिए 150 रन के चुनौतीपूर्ण स्कोर का पीछा करने उतरी भारतीय टीम के लिए मंधाना ने 49 गेंद में 52 रन की पारी खेलने के साथ जेमिमाह रोड्रिग्ज (26 गेंद में 23 रन) के साथ दूसरे विकेट के लिए 57 रन की साझेदारी कर अच्छा मंच तैयार किया था लेकिन टीम ने बीच के ओवरों में 10 रन के अंतर में चार विकेट गंवा दिये। ऑस्ट्रेलिया के लिए निकोल कैरी ने चार ओवर में 42 रन देकर दो जबकि एश्ली गार्डनर , ऐनाबेल सदरलैंड और जॉर्जिया वेयरहम ने एक-एक विकेट लिये।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.