धोनी ने सीएसके को आईंपीएल फाइनल में पहुंचाया

( 2141 बार पढ़ी गयी)
Published on : 11 Oct, 21 07:10

धोनी ने सीएसके को आईंपीएल फाइनल में पहुंचाया

दुबईं,  सलामी बल्लेबाज रितुराज गायकवाड़ (70 रन) और रोबिन उथप्पा के अर्धशतकों के बाद कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के अंत में छह गेंद में नाबाद 18 रन से चेन्नईं सुपर किंग्स ने रविवार को यहां इंडियन प्रीमियर लीग के पहले क्वालीफायर में दिल्ली कैपिटल्स को चार विकेट से हराकर 15 अक्टूबर को होने वाले फाइनल में प्रवेश किया। यह चेन्नईं सुपर किंग्स (सीएसके) का नौंवा आईंपीएल फाइनल होगा।

दिल्ली कैपिटल्स को अब बुधवार को दूसरे क्वालीफायर के जरिये फाइनल में पहुंचने का एक और मौका मिलेगा जिसमें उसका सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच सोमवार को होने वाले एलिमिनेटर के विजेता से होगा। सलामी बल्लेबाज पृथ्वी साव (60 रन) और कप्तान ठ्ठषभ पंत (नाबाद 51 रन) के अर्धशतक की बदौलत दिल्ली कैपिटल्स बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद पांच विकेट पर 172 रन का स्कोर बनाने में सफल रही। आईंपीएल की अनुभवी चेन्नईं सुपर किंग्स (सीएसके) को फार्म में चल रहे गायकवाड़ (50 गेंद, पांच चौके और दो छक्के) और उथप्पा (63 रन, 44 गेंद में सात चौके, दो छक्के) ने दूसरे विकेट के लिये 77 गेंद में 110 रन की साझेदारी कर अच्छी शुरूआत करायी। पर अंत में कप्तान धोनी ने फिर अपनी फिनिशर की भूमिका निभाते हुए छह गेंद में तीन चौके और एक छक्के से नाबाद 18 रन बनाकर दो गेंद रहते चार विकेट से जीत दिलायी। दिल्ली कैपिटल्स ने पिछले मैच से सबक लेते हुए इस मुकाबले में शानदार क्षेत्ररक्षण किया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.