भारत में लगाईं गईं कोविड-19 टीके की खुराक 95 करोड़ से अधिक हुईं

( 1913 बार पढ़ी गयी)
Published on : 11 Oct, 21 06:10

भारत में लगाईं गईं कोविड-19 टीके की खुराक 95 करोड़ से अधिक हुईं

नईं दिल्ली,  केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि देश में अभी तक लगाये गए कोविड-19 रोधी टीके की खुराक की कुल संख्या रविवार को 95 करोड़ के आंकड़े को पार कर गईं। को-विन पोर्टल के आंकड़ों के मुताबिक, शाम 7 बजे तक टीके की 44 लाख से ज्यादा खुराक दी जा चुकी हैं।दिन के लिए अंतिम रिपोर्ट देर रात तक संकलन के साथ दैनिक टीकाकरण संख्या बढ़ने की उम्मीद है।स्वास्थ्य कर्मियों (एचसीडब्ल्यू) को पहले चरण में टीका लगाने के साथ देशव्यापी टीकाकरण अभियान 16 जनवरी को शुरू किया गया था। कोविड-19 के खिलाफ अग्रिम मोर्चे पर तैनात कर्मियों का टीकाकरण 2 फरवरी से शुरू हुआ था।कोविड-19 टीकाकरण का अगला चरण। मार्च से 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों और अन्य बीमारियों से पीिड़त 45 वर्ष और उससे अधिक आयु के लोगों के लिए शुरू हुआ। देश ने। अप्रैल से 45 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों के लिए टीकाकरण शुरू किया। सरकार ने उसके बाद। मईं से 18 वर्ष से ऊपर के सभी लोगों को टीका लगाये जाने की अनुमति देकर अपने टीकाकरण अभियान का विस्तार करने का निर्णय लिया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.