कपिल और कुलदीप लैपटॉप ने लौटा दो ईमानदारी का दिया परिचय

( 1466 बार पढ़ी गयी)
Published on : 11 Oct, 21 06:10

के डी अब्बासी

कपिल और कुलदीप लैपटॉप ने लौटा दो ईमानदारी का दिया परिचय

कपिल और कुलदीप लैपटॉप ने लौटा दो ईमानदारी का दिया परिचय के डी अब्बासी कोटा अक्टूबर शहर के भीमगंज मंडी थाना क्षेत्र के रेल्वे स्टेशन के बाहर  कपिल शर्मा व  कुलदीप शर्मा को एक लेनेवो कम्पनी का लेपटॉप पड़ा मिला (किसी का गिरने से) इस पर कपिल  ने उक्त लेपटॉप को खोलकर चैक किया तो उक्त लेपटॉप स्वीगी कम्पनी का होना जानकारी में आने पर स्वीगी कम्पनी से सम्पर्क कर थाना भीमगंजमण्डी पर लाकर लेपटॉप को उसके मालिक  अभिषेक शर्मा निवासी डडवाडा को बुलाकर उसके सुपुर्द किया गया।   कपिल शर्मा व कुलदीप शर्मा के इस प्रशंसनीय कार्य क्षेत्र में तारीफ हो रही


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.