अजय कुमार पाल की निगरानी में  रेल मंडल में श्रमदान और नुक्कड़

( 5104 बार पढ़ी गयी)
Published on : 02 Oct, 21 06:10

के डी अब्बासी

अजय कुमार पाल की निगरानी में  रेल मंडल में श्रमदान और नुक्कड़

कोटा  ।  कोटा मण्डल 16 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक मनाए जा रहे स्वच्छता पखवाड़े का समापन आज गांधी जयंती 2 अक्टूबर को  हो गया ।   पखवाड़े के समापन अवसर पर  मंडल रेलवे प्रबंधक  पंकज शर्मा के नेतृत्व में सभी शाखा अधिकारियों, रेल कर्मचारियों ने कोटा जंक्शन पर श्रमदान करके साफ सफाई की।   इस अवसर पर सफाई के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से स्काउट एवं गाइड्स द्वारा नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया जिसकी  सभी ने सराहना की ।  जिला आयुक्त स्काउट श्री हरीश रंजन के नेतृत्व में स्काउट एवं गाइड्स के बच्चों द्वारा स्काउट मुख्यालय में सर्वधर्म प्रार्थना सभा का भी आयोजन किया गया ।  इसी के साथ कोटा मंडल में स्वच्छता पखवाड़े का आज शानदार समापन हो गया । 

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक  अजय कुमार पाल ने बताया कि स्वच्छता पखवाड़े के समापन अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक के नेतृत्व में सभी रेल अधिकारियों एवं रेलकर्मियों ने कोटा जंक्शन के सर्कुलेटिंग एरिया में सामूहिक रूप से श्रमदान किया ‌ और साफ सफाई की  ।  स्काउट एवं गाइड्स के बच्चों द्वारा स्वच्छता अभियान के प्रति जागरूकता हेतु मंडल रेल प्रबंधक के समक्ष सर्कुलेटिंग एरिया में नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति दी गई । नुक्कड़ नाटक के माध्यम से घर, सड़क, स्टेशन, ट्रेन आदि में साफ सफाई, एकल उपयोग प्लास्टिक पर पाबंदी, खुले में शौच पर पाबंदी तथा कोरोना काल में टीकाकरण पर विशेष जोर दिया गया। इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक ने संबोधित करते हुए कहा कि  सफाई का हमारे जीवन में  महत्वपूर्ण स्थान है ।  उन्होंने सभी रेलकर्मियों और आमजन से अपील की कि साफ सफाई  केवल स्वच्छता पखवाड़े तक ही सीमित रखने वाला विषय नहीं है, स्वच्छता को आदत बनाएं और इसे जीवन में आत्मसात करें । मंडल रेल प्रबंधक ने स्वच्छता पखवाड़े के दौरान प्रेस और मीडिया प्रतिनिधियों की ओर से मिले सहयोग एवं प्रचार प्रसार के लिए सभी को धन्यवाद दिया ।  

 आज के सफाई अभियान में अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री सुधीर सरवरिया व श्री मनोज जैन, डॉक्टर बी पांडा, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री अजय कुमार पाल, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी श्री सुप्रकाश, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर (सामान्य)श्री हरीश रंजन  सहित सभी शाखा अधिकारियों, रेलकर्मियों, स्काउट एवं गाइड्स के बच्चों द्वारा  श्रमदान कर सफाई की गई । 
 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.