उदयपुर की पहली हास्य वेब सीरिज के लिये हुए ऑडिशन

( 9837 बार पढ़ी गयी)
Published on : 23 Sep, 21 15:09

उदयपुर की पहली हास्य वेब सीरिज के लिये हुए ऑडिशन

उदयपुर। उदयपुर शहर में सुनील फिल्म शर्मा क्रिएशंस और लोकेश पालीवाल स्टूडियो के बैनर तले बनने वाले बनने वाली पहली हास्य वेब सीरिज के लिये सेंट पॉल स्कूल के सामने चतुर बाग स्थित हॉल में शहर के कलाकारों ने ऑडिशन दिये।
इस प्रोजेक्ट के मुख्य कर्ताधर्ता मोहित रामेजा ने बताया कि इस ऑडिशन के लिये कलाकारों में  खासा उत्साह देखने को मिला। शहर के सभी थिएटर कलाकारों तथा बाहर से आए कलाकारों को ऑन स्पॉट स्क्रिप्ट देकर मुंबई से आए कास्टिंग डायरेक्टर और टीम मेंबर्स ने परखा। इस अवसर पर इस प्रोजेक्ट के मुख्य कर्ताधर्ता मोहित रामेजा, हितेश शर्मा, पारस बोल्या तथा शहर के नामी रंगकर्मी और संगीत विद्या के सभी लोग उपस्थित थे ऑडिशन तथा फिल्म के निर्माण में सहयोगी सुनील टंाक और श्रेया पालीवाल ने सभी कलाकारों को तैयार किया। उदयपुर की पहली वेब सीरीज जो यहां के कला संस्कृति और रहन-सहन को दर्शाती है अपने आप में एक महत्वपूर्ण सामाजिक संदेश प्रेषित करती हुई दर्शकों को हंसने पर मजबूर करते हुए जल्द ही सभी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होगी।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.