अक्षरा सिंह के साथ पहली बार बड़े पर्दे पर नजर आयेंगे राकेश मिश्रा

( 21119 बार पढ़ी गयी)
Published on : 01 Mar, 21 09:03

अक्षरा सिंह के साथ पहली बार बड़े पर्दे पर नजर आयेंगे राकेश मिश्रा

वायरल गाना ‘ए राजा जाई न बहरिया’ के सिंगर व एक्‍टर राकेश मिश्रा जल्‍द ही भोजपुरी की खूबसूरत अदाकारा अक्षरा सिंह के साथ पहली बार स्‍क्रीन शेयर करने वाले हैं। वे निर्माता - निर्देशक कमलेश सिंह की अपकमिंग फिल्‍म ‘बाजी’ में साथ नजर आने वाली हैं। इसकी घोषणा आज पटना में  एक संवाददाता सम्‍मेलन के दौरान की गई, जहां राकेश मिश्रा ने खुशी जाहिर किया और कहा कि यह मेरी अक्षरा सिंह के साथ पहली फिल्‍म है। इसको लेकर मैं एक्‍साइटेड हूं। हमें विश्‍वास है कि यह फिल्‍म दर्शकों को पसंद आयेगी और हमारी जोड़ी भी उन्‍हें पसंद आयेगी।

राकेश मिश्रा ने फिल्‍म के लिए आभार जताया और कहा कि बाजी में वो आपको देखने को मिलेगा, जो आप सबों के साथ देख पायेंगे। यह मेरी अक्षरा सिंह के साथ पहली फिल्‍म है। इसको लेकर एक्‍साइटेड हैं। आप जो हमसे उम्‍मीद कर रहे हैं, जब इसका ट्रेलर – टीजर आयेगा  तो आपको सरप्राइज करेगा। गौरतलब है कि माइल स्टोन फ़िल्म एंड एंटरटेनमेंट प्रा. लि. के बैनर तले बन रही भोजपुरी फ़िल्म 'बाजी' का अनाउंसमेंट आज पटना में किया गया। इस मौके पर अभिनेत्री अक्षरा सिंह, अभिनेता राकेश मिश्रा, फिल्‍म के निर्माता राघवेंद्र सिंह, निर्माता-निर्देशक कमलेश सिंह, गीतकार सह पूर्व मंत्री विनय बिहारी,मनोज मतलबी और गीतकार पवन पांडेय मौजूद रहे। इस फिल्‍म की शूटिंग मई महीने में  रांची और इसके आप पास के इलाकों में होगी। फिल्‍म संभवत: जुलाई – अगस्‍त में थियटरों में होगी। वहीं, इस मौके पर गीतकार पवन पांडेय का जन्‍मदिन भी मनाया गया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.