भीलवाड़ा - माली सैनी समाज ने देश मे बालिका शिक्षा की अलख जगाने वाले, किसानों, दलितों, पिछडो के मसीहा, सामाजिक कुरूतियो को समाप्त करने की लड़ाई लड़ने वाले महान समाज सुधारक महात्मा ज्योति बा फुले व प्रथम भारतीय महिला शिक्षिका माता सावित्री बाई फुले को राजस्थान सरकार द्वारा सम्मान देने पर कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुवे ईमेल भेजकर व सोशल मीडिया के माध्यम मुख्यमंत्री अशोक जी गहलोत का आभार व्यक्त किया। प्रथम भारतीय महिला शिक्षिका माता सावित्री बाई फुले का जन्मदिवस 3 जनवरी को महिला शिक्षिका दिवस घोषित करने राज्य के सभी जिलों में एक राजकीय विद्यालय का नाम महात्मा ज्योति बा फुले व सावित्री बाई फुले के नाम रखने, सभी विद्यालयों महाविद्यालयों में तस्वीर/प्रतिमा लगाने, सरकारी स्तर पर शिक्षा के क्षेत्र, किसानों के लिए व अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए चलाई जाने वाली सरकारी योजनाओं का नाम महात्मा ज्योति बा फुले व माता सावित्री बाई फुले के नाम पर रखने का प्रस्ताव जारी होने से इस महान दंपति को जो सम्मान मिला है वह सराहनीय है इसलिये माली सैनी समाज भीलवाड़ा अभिनंदन व आभार व्यक्त करता है ।
इस संबंध सैनी माली विकास संस्थान युवा प्रदेश सचिव दिनेश कुमार माली व महात्मा ज्योति बा फुले फूल माली समाज संस्थान ने पूर्व में इन मांगों को लेकर मुख्यमंत्री महोदय को ईमेल व ज्ञापन देकर मांग की थी, माली द्वारा भेजी गई ईमेल के सुझावों में से शिक्षा के क्षेत्र की मांगों को सरकार द्वारा प्रस्ताव में लिया गया इसके लिए राजस्थान माली सैनी समाज व भीलवाड़ा माली सैनी समाज ने दिनेश कुमार माली व उसकी टीम की सराहना की।
आभार व्यक्त करने में नंदलाल माली, बद्री, राजकुमार, दिनेश, छोटू लाल माली, ट्रस्ट कोषाध्यक्ष सुमित तुन्दवाल, युवा जिलाध्यक्ष गौरीशंकर सैनी, नितेश, राजेन्द्र, दौलत रागसिया आदि थे।