युवा चौपाल ट्रस्ट ने दी सहायता

( 7495 बार पढ़ी गयी)
Published on : 21 Dec, 19 04:12

Teja Ram Huda

युवा चौपाल ट्रस्ट ने दी सहायता

बाडमेर। युवा चौपाल ट्रस्ट ने कोसरिया निवासी ओमाराम बेनीवाल को आर्थिक सहायता का चैक प्रदान किया।
युवा चौपाल ट्रस्ट के प्रवक्ता जोगाराम सारण ने बताया कि बायतु क्षेत्र के कोसरिया गांव के ओमाराम बेनीवाल लंबे अरसे से बीमार है तथा आर्थिक तंगी होने के कारण इलाज नहीं करवा पा रहे है। इसलिये युवा चौपाल ट्रस्ट के सदस्यों ने शुक्रवार को कोसरिया ओमाराम के घर जाकर 35,000/ रुपये का चैक सौंपा । इस अवसर पर प्रिंसीपल अमरसिंह गोदारा, आईदानराम सऊ, रूगाराम सारण, भलाराम भूंकर, भूराराम सारण व अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
सारण ने बताया कि युवा चौपाल ट्रस्ट समय समय पर जरुरतमंदों को आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाता रहा है, उसी कड़ी में आज यह सहायता राशि का चैक दिया गया


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.