बाड़मेर | आदर्श संस्थान खुडासा द्वारा शहीद पीराराम थोरी के परिवार को सोमवार को एक लाख एक हजार का चैक सौपा।
संस्थान प्रवक्ता तेजाराम हुडडा ने बताया कि आदर्श संस्थान अध्यक्ष जुगताराम भादू, वरिष्ठ उपाध्यक्ष भेरो सिंह गोरसिया, सचिव चम्पालाल जांगिड़, कोषाध्यक्ष जोगाराम सारण, जेठाराम भादू, सोनाराम सियोल, नैनाराम गोदारा, दिलीप कुमार बेनीवाल, नैनाराम खोम्बू, बाबूलाल भादू,नारणाराम सारण ने शहीद के घर खेमपुरा बाछड़ाऊ पहुँचकर चैक सौपा। संस्थान ने वीरांगना वगतु देवी के नाम शहीद के पिता वगताराम थोरी को एक लाख एक हजार का चैक सौपा। आदर्श संस्थान ग्राम पंचायत खुडासा एवं नोख के नागरिकों का संगठन है जिन्होंने ये राशि एकत्रित की है। यह संघठन पिछले 2 साल से सामाजिक कार्य कर रहा है। इन्होंने कई आर्थिक रूप से कमजोर परिवारो का सहयोग कर चुका है।