उत्तर पश्चिम रेलवे नवाचार से १२.७१ लाख अतिरिक्त आय अर्जित करेगा
( 20428 बार पढ़ी गयी)
Published on : 29 Aug, 18 04:08
उत्तर पश्चिम रेलवे में किये जा रहे नवाचार कार्य से उत्तर पश्चिम रेलवे, प्रथम बार जयपुर स्थित केन्द्रीय रेलवे अस्पताल की पुरानी व अनुपयोगी बिल्डिंग को तोडने के कार्य की नीलामी से रेलवे १२.७१ लाख रूपये की अतिरिक्त आय अर्जित करेगा।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जन सम्फ अधिकारी श्री तरूण जैन के अनुसार जयपुर में केन्द्रीय रेलवे अस्पताल की नई बिल्डिग के बनने तथा चिकित्सा कार्य नई बिल्डिंग में शिफ्ट होने के कारण केन्द्रीय रेलवे अस्पताल की पुरानी व अनुपयोगी बिल्डिंग को तोडने का कार्य रेलवे द्वारा करवाया जाना था। रेलवे में नवाचार के माध्यम से पुरानी व अनुपयोगी बिल्डिंग को तोडने का कार्य ई-ऑक्शन के माध्यम से १२ लाख*रूपये की आरक्षित दर पर जारी किया गया। आज खोली गई नीलामी सूचना में*इस कार्य के लिये १२.७१ लाख*रू० की राशि से*करने की बोली दर्ज की गई। रेलवे द्वारा बिल्डिंग को तोडने तथा उसके मलबे को वहॉ से हटाने के लिये संसाधनों के साथ-साथ राशि भी वहन करना पडता लेकिन इस नीलामी के माध्यम से रेलव,े बिल्डिंग तोडने के कार्य तथा उसके मलबे को वहॉ से हटाने की एवज में १२.७१ लाख*रूपये की अतिरिक्त आय भी अर्जित करेगा, इस प्रकार का कार्य उत्तर पश्चिम रेलवे पर पहली बार किया गया है।
साभार :
© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.