नॉन इण्टर लॉकिंग कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित

( 23306 बार पढ़ी गयी)
Published on : 28 Aug, 18 04:08

रेलवे प्रशासन द्वारा जोधपुर मण्डल के नागौर स्टेशन पर सिगनलिंग कार्य के कारण नॉन इण्टर लाकिंग ब्लॉक लिया जा रहा है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंफ अधिकारी श्री तरूण जैन के अनुसार उपरोक्त कार्य के कारण रेलसेवाऐं निम्नानुसार प्रभावित होगी ः-
रेगुलेट रेलसेवाऐं
गाडी संख्या ५४७०३, अबोहर-जोधपुर सवारी गाडी जो दिनांक ३०.०८.१८ को अबोहर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा बीकानेर स्टेशन पर ०३*घण्टे ४० मिनट रेगुलेट होगी
गाडी संख्या १४७०७, बीकानेर-बान्द्रा टर्मिनस एक्सप्रेस जो दिनांक ३१.०८.१८ को बीकानेर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा नोखा स्टेशन पर ३० मिनट रेगुलेट होगी।
गाडी संख्या ५९७०६, जयपुर-सूरतगढ सवारी गाडी जो दिनांक ३१.०८.१८ को जयपुर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा मारवाड मुडवा स्टेशन पर ५० मिनट रेगुलेट होगी।



साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.