पुणे-जयपुर-पुणे द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस का सुवासरा स्टेशन पर होगा ठहराव

( 21103 बार पढ़ी गयी)
Published on : 25 Aug, 18 04:08

रेलवे प्रशासन द्वारा रेल यात्रियों की मांग को देखते हुए पुणे-जयपुर-पुणे एक्सप्रेस का दिनांक २८.०८.१८ से प्रायोगिक तौर पर छः माह के लिए सुवासरा स्टेशन पर ठहराव दिया जा रहा है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जन सम्फ अधिकारी श्री तरूण जैन के अनुसार गाडी संख्या १२९४०, पुणे-जयपुर द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस दिनांक २८.०८.१८ से सुवासरा स्टेशन पर १५.११ बजे आगमन एवं १५.१२ बजे प्रस्थान करेगी इसी प्रकार गाडी संख्या १२९३९, जयपुर-पुणे द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस दिनांक २८.०८.१८ से सुवासरा स्टेशन पर ०७.२० बजे आगमन एवं ०७.२१ बजे प्रस्थान करेगी ।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.