किशनगंज-अजमेर-किशनगंज एक्सप्रेस का दौसा स्टेशन पर होगा ठहराव
( 26643 बार पढ़ी गयी)
Published on : 25 Aug, 18 04:08
रेलवे प्रशासन द्वारा रेल यात्रियों की मांग को देखते हुए किशनगंज-अजमेर-किशनगंज एक्सप्रेस का दिनांक २७.०८.१८ से प्रायोगिक तौर पर छः माह के लिए दौसा स्टेशन पर ठहराव दिया जा रहा है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जन सम्फ अधिकारी श्री तरूण जैन के अनुसार गाडी संख्या १५७१५, किशनगंज-अजमेर एक्सप्रेस जो दिनांक २६.०८.१८ को किशनगंज स्टेशन से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा दौसा स्टेशन पर १७.२४ बजे आगमन एवं १७.२६ बजे प्रस्थान करेगी इसी प्रकार गाडी संख्या १५७१६, अजमेर-किशनगंज एक्सप्रेस दिनांक २७.०८.१८ को अजमेर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा दौसा स्टेशन पर १४.०५ बजे आगमन एवं १४.०७ बजे प्रस्थान करेगी ।
नोटः- उपरोक्त ठहराव प्रायोगिक तौर पर छः माह के लिए दिया जा रहा है, जिसे समीक्षा पश्चात् बढाया भी जा सकता है।
साभार :
© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.