रेल यात्री की शिकायत पर तुरन्त कार्यवाही
( 20221 बार पढ़ी गयी)
Published on : 10 Aug, 18 03:08
ऑन बोर्ड स्टाफ ने तुरन्त किया निवारण
गाडी संख्या १९६१३, अजमेर-अमृतसर एक्सप्रेस में दिनांक ०७.०८.१८ को लगभग ०७.४७ बजे रेल यात्री ने उत्तर पश्चिम रेलवे के ट्विटर हैण्डल पर कोच संख्या ए-१ की सीट नं. ३९ की खिडकी से बारिश का पानी आने की शिकायत की, जिस पर तुरन्त कार्यवाही करते हुये मुख्य यांत्रिक इंजीनियर, उत्तर पश्चिम रेलवे एवं मण्डल रेल प्रबन्धक फिरोजपुर को उपरोक्त शिकायत भेजी गई, जिस पर तुरन्त कार्यवाही करते हुए ट्रेन में कार्यरत ऑन बोर्ड स्टॉफ को निर्देशित किया गया तथा शिकायत का तुरन्त निवारण किया गया।
साभार :
© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.