अजमेर मंडल द्वारा प्रतिवर्ष 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस पर रेल यात्रियो व कर्मचारियों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जाते है इसी क्रम में आज दिनांक 5.6.18 को रेलवे बोर्ड व मुख्यालय के निर्देश अनुसार रेल यात्रियो व कर्मचारियों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने के लिए अजमेर मंडल पर विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया l
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर मंडल के अजमेर, आबू रोड, भीलवाड़ा, उदयपुर, फालना स्टेशनों पर संस्कार भारती समूह द्वारा पर्यावरण को प्रदूषित होने से बचाने से सबंधित थीम पर आधारित रंगोली बनाकर यात्रियो व नागरिकों को प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने के लिए प्रेरित किया गया l अजमेर स्टेशन पर मंडल रेल प्रबंधक श्री राजेश कुमार कश्यप ने संस्कार भारती समूह द्वारा “प्लास्टिक प्रदूषण को हराये” थीम पर बनाई गयी रंगोली का अवलोकन किया l इस अवसर पर स्टेशनों पर पर्यावरण जागरूकता से सम्बन्धित पोस्टर्स व बैनर भी लगाये गए, अजमेर स्टेशन पर भी पर्यावरण जागरूकता से सम्बन्धित एक प्रदर्शनी भी लगायी गयी और लघु फिल्मो के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण व बायो टॉयलेट के उपयोग से सम्बंधित जानकारी दी गई l इसके अतिरिक्त अजमेर स्टेशन पर श्री संदीप लेले के निर्देशन में पर्यावरण संरक्षण पर नुक्क्ड़ नाटक का आयोजन किया गया l मंडल रेल प्रबंधक श्री राजेश कुमार कश्यप ने प्रदर्शनी व नुक्कड़ नाटक भी देखा और सराहा उन्होंने कहा की हमें पर्यावरण प्रदुषण के प्रति सजग रहना चाहिए ताकि हमें वर्तमान व भविष्य में जल, वायु तथा पेड़ पौधों के माध्यम से बेहतर वातावरण उपलब्ध हो सके l इसी जागरूकता को फ़ैलाने के लिए आज विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर रेलवे द्वारा किया गया एक छोटा सा प्रयास है l
इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री आर एस मीणा, संस्कार भारती के सचिव श्री महेंद्र सिंह चौहान, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इन्जिनीयर श्री डी बालाजी तथा मंडल पर्यावरण एवं हाउसकीपिंग मेनेजर श्री एन के वर्मा सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे l
साभार :
© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.