टीएसपी क्षेत्र का हुआ विस्तार
( 114459 बार पढ़ी गयी)
Published on : 26 Apr, 18 12:04
जनजातिय कार्य मंत्रालय के प्रस्ताव को केन्द्र ने दि मंजुरी
नई दिल्ली : केन्द्र सरकार ने भारत के संविधान की 5वीं अनुसूची के अंतर्गत राजस्थान के संबंध में अनुसूचित क्षेत्रों की घोषणा को स्वीकृति दी हैं। जिसमें संसदीय क्षेत्र चित्तौडगढ़ के प्रतापगढ़ जिले की छोटीसादड़ी तहसील पूर्णतः, चित्तौड़गढ़ जिले में बड़ीसादड़ी तहसील, उदयपुर जिले में वल्लभनगर तथा मावली विधानसभा क्षेत्रों के कुछ भाग को शामिल किया गया है। यह जानकारी देते हुये चित्तौडगढ सांसद सी.पी.जोशी ने बताया की बुधवार को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली केन्द्र सरकार ने संविधान आदेश लागू करके भारत के संविधान की 5वीं अनुसूची के अंतर्गत राजस्थान के संबंध में अनुसूचित क्षेत्रों की घोषणा को अपनी मंजूरी दे दी है। नया संविधान आदेश लागू होने से राजस्थान के अनुसूचित जनजाति के लोगों को जनजातिय विभाग से संबंधित विभिन्न योजनाओं का लाभ मिलना सुनिश्चित होगा। इसके तहत राजस्थान के बांसवाड़ा, डुंगरपुर, प्रतापगढ़ तथा उदयपुर के आंशिक क्षेत्रों, राजसमंद, चितौडगढ़, पाली तथा सिरोही जिलों में रहने वाले अनुसूचित जनजाति के लोगों को शामिल किया गया है।
चित्तौड़गढ़ संसदीय क्षेत्र का टी.एस.पी. में सम्मिलित किया गया क्षेत्र अब तहसील छोटीसादड़ी (सम्पूर्ण जिला प्रतापगढ़) जिला चित्तौड़गढ़ की तहसील बड़ीसादड़ी की 5 ग्राम पंचायतों के 51 ग्राम ग्रा.पं. रति चन्दजी का खेड़ा-ग्राम आफरों का तालाब, लिंकोडा, सुल्तानपुरा, बोरखेड़ा, सेमलखेड़ा, रूघनाथपुरा, कीटखेड़ा, रती तलाई, रतिचन्दजी का खेड़ा, चांदपुरा, सबलपुरा तथा गुन्दलपुर, ग्रा.पं. अमीरामा-ग्राम अमीरामा, मानपुरा, परबती, रूपपुरा तथा मरावडिया, ग्रां.पं. केवलपुरा-ग्राम केवलपुरा (ए), केवलपुरा (बी), केवलपुरा जागीर, रावतपुरा, शिवपुरा, टेगडियों का फला, नया खेड़ा, रानी मालिया, काली भीत, लछमीपुरा, हमीपुरा, श्यामपुरा, जूनी बड़वाल तथा कल्याणपुरा, ग्रा.पं. मूंजवा-ग्राम मूंजवा, जयसिंहपुरा, एकलिंगपुरा, मातामगरी, ढीकडिया खेड़ी, पूजां का फलियान, पायरी, केशरपुरा, खांखरिया खेड़ी, लालपुरा, काला खेत तथा दीपों का तालाब, ग्रा.पं. पारसोली-ग्राम पारसोली, बोरूण्डी, गढ़ बोरूण्डी, संग्रामपुरा, राठोड़ों का खेड़ा, खेड़ी कलां, खेड़ी खुर्द तथा सुखपुरा
जिला उदयपुर की मावली तहसील के नउवा ग्राम पंचायत के 4 ग्राम, ग्रा.पं. नउवा-ग्राम नउवा, खादरा, रायजी का गुढ़ा तथा मारूवास वल्लभनगर तहसील की 5 ग्राम पंचायतों के 23 ग्राम ग्रा.पं. माल की टूस-ग्राम माल की टूस, गोवला, फलेट, टांक तथा ब्राहमणों का रोबा, ग्रा.पं. धावडिया-ग्राम धावडिया, खेड़ाफला, नागलिया, रानी डूंगला तथा राणिया, ग्रा.पं. भोपा खेड़ा-ग्राम भोपा खेड़ा, बेरीपुरा, हमेरपुरा, फूसरिया तथा रायला, ग्रा.पं. कुण्डई-ग्राम कुण्डई, भमेला, गोटीपा, कांकरियों का खेड़ा, नाहरपुरा उर्फ नारपुरा, पदमा खेड़ा एवं संग्रामपुरा, ग्रा.पं. नांदवेल-ग्राम राजपुरा शामिल है।
प्रतापगढ़ जिले की छोटीसादडी तथा बडीसादडी क्षेत्र के भाग को टीएसपी में शामिल करवाने के लिये सांसद जोशी ने लगातार प्रयास किये तथा केन्द्रीय मंत्रिमंडल के केबीनेट सचिव श्री प्रदीप कुमार सिन्हा, केन्द्रीय जनजाति कार्य मंत्री श्री जुएल ओराम, जनजाति कार्य मंत्रालय की मुख्य सचिव श्रीमती लीना नैयर तथा श्री अनुप कुमार श्रीवास्तव से भी कई बार भेंट की थी, इसके साथ में राजस्थान सरकार के जनजातिय क्षेत्र विकास मंत्री श्री नन्दलाल मीणा तथा यूडीएच मंत्री श्री श्रीचन्द कृपलानी के माध्यम से भी प्रदेश की मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे सिंधिया जी द्वारा राज्य सरकार की तरफ से इसके लिये प्रस्ताव बनवाया था। इसके साथ संसद के सदन लोकसभा में भी इस विषय को रखा।
केन्द्रीय मिंंत्रमडंल के द्वारा जनजाति क्षेत्र के लोगो को यह सौगात देने के लिये सांसद सी.पी.जोशी ने देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का आभार व्यक्त किया, केन्द्रीय जनजाति कार्य मंत्री श्री जुएल ओराम, प्रदेश की मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे सिंधिया, राजस्थान के जनजाति क्षेत्र विकास मंत्री श्री नन्दलाल मीणा तथा यूडिएच मंत्री श्रीचन्द कृपलानी को सहयोग के लिये धन्यवाद दिया।
साभार :
© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.