त्रि-दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन 19 सितंबर से

( 19433 बार पढ़ी गयी)
Published on : 17 Sep, 16 19:09

त्रि-दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन 19 सितंबर से उदयपुर, सामाजिक न्याय हेतु शैक्षिक नेतृत्व के मुद्दों एवं चुनौतियों को लेकर तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन हरिदासजी की मगरी स्थित होटल चूंडा पेलेस में 19 से 21 सितंबर को किया जा रहा है। इसमें देश-विदेश के 2०० प्रतिभागी भाग लेकर गहन विचार-मंथन करेंगे। यह जानकारी शनिवार को आयोजित प्रेसवार्ता में मुख्य आयोजक राजस्थान शैक्षिक प्रशासन एवं प्रबंध समिति (आरसीईएएम) की अध्यक्ष प्रो. हेमलता तलेसरा, सचिव इन्दु तलेसरा, सदस्य राजकुमार अग्रवाल तथा एमपीयूएटी के कुलपति प्रो. उमाशंकर शर्मा ने दी। प्रेसवार्ता में स्ट्रीडे स्मारिका का विमोचन भी किया गया।
प्रो. हेमलता तलेसरा ने प्रेसवार्ता में बताया कि सम्मेलन में प्रतिदिन चार सत्रों में 16 उपविषयों पर 16॰ पत्रवाचन होंगे। सोमवार 19 सितंबर प्रातः 1॰ बजे सम्मेलन के मुख्य अतिथि माननीय न्यायाधिपति सज्जनसिंह कोठारी लोकायुक्त राजस्थान होंगे। विशिष्ट अतिथि एमपीयूएटी के कुलपति प्रो. उमाशंकर शर्मा होंगे जबकि अध्यक्षता केनेडा के कॉमनवेल्थ काउंसिल ऑफ एज्युकेशन एडमिनिस्ट्रेशन एवं मेनेजमेंट के अध्यक्ष डॉ. केन बिन करेंगे। मुख्य वक्ता रेडफोर्ड विश्वविद्यालय वर्जिनिया के प्रो. ग्लेन टी. मार्टिन होंगे। उद्घाटन आईएएसई विश्वविद्यालय के कुलपति कनकमल दुग्गड करेंगे।
सचिव डॉ. इन्दु कोठारी ने बताया कि विशिष्टि अतिथि के रूप में प्रोफेसर एस.बी. सिंह ओहिया विश्वविद्यालय अमेरिका के एसिइ लन्दन अपनी महत्वपूर्ण उपस्थिति देंगे। आईएएसई विवि सरदारशहर के उफलपति डॉ. दिनेशकुमार स्वागत भाषण देंगे। प्रो. हेमलता तलेसरा विषय प्रवर्तन करेंगी जबकि धन्यवाद की रस्म समन्वयक डॉ. इन्दु कोठारी निभायेंगी। संचालन मातुश्री अहिल्यादेवी शिक्षण महाविद्यालय की डॉ. प्रीति बेनर्जी करेंगी। उद्घाटन सत्र के पश्चात दोपहर 12 से 1 बजे प्रतिभागियों को प्रो. ग्लेन टी मार्टिन रेडफोर्ड विवि वर्जिनिया उद्बोधित करेंगे। अध्यक्षता आध्यात्मिक हिलिंग संस्थान के संस्थापक डॉ. लाज उतरेजा करेंगी।
सदस्य राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि मंगलवार 2॰ सितंबर को सत्रारंभ के मुख्य वक्ता प्रो. अम्बिकाप्रसाद शर्मा होंगे जबकि अध्यक्षता केनेडा के मेमोरियल विश्वविद्यालय के डीन प्रो. किरिक एंडरसन करेंगे। द्वितीय सत्र में इरविट राष्ट्रीय विवि जार्डन के प्रो. वासिफ मरसड मुख्य वक्तव्य देंगे। दोपहर 12 से 1 बजे सामाजिक विभिन्नता विषय पर परिचर्चा होगी।
बुधवार 21 सितंबर को सायंकाल 3.3॰ से 5.3॰ बजे के बीच समापन समारोह आयोजित होगा। इसमें मुख्य अतिथि अमेरिका की रेडफोर्ड युनिवर्सिटी के प्रो. ग्लेन टी. मार्टिन होंगे। अध्यक्षता कॉमनवेल्थ की प्रशासनिक एवं प्रबंधन समिति के अध्यक्ष केनेडा के डॉ. केन बिन करेंगे जबकि विशिष्ट अतिथि मेलबोर्ड विवि आस्ट्रेलिया के डॉ. डेविड गुर, कोटा विवि के प्रो. परमेन्द्रकुमार दशोरा तथा एसएनडीटी विवि मुमबई की उफलपति डॉ. शशि प्रभा वनजारी होंगी।
इस अवसर पर सामाजिक न्याय के क्षेत्र में उपलब्धिमूलक सेवाकार्य करने वाले विशेषज्ञों- डॉ. वाशिफ मरसड, डॉ. दिनेश कुमार, डॉ. उषाशी , डॉ. वी.एम. शशिकुमारी, डॉ. राजेश मन्नी, डॉ. कुमुदचन्द्र दवे, डॉ. भारती माटे, डॉ. सुधा सत्या, डॉ. निम्मी मरिया, डॉ. नसरीन, डॉ. उमाशंकर शर्मा, डॉ. परमेन्द्रकुमार दशोरा, डॉ. इन्दु कोठारी का विशेष सम्मान तथा सीसीईएएम नागपुर चेप्टर की ओर से लाइफ टाइम एचीवमेंट अवार्ड एवं सीसीईएएम के प्रेसीडेंट को विशेष सम्मान प्रदान किया जाएगा।
सम्मेलन के मुख्य विषय ः
सामाजिक न्याय हेतु शैक्षिक नेतृत्व ः मुद्दे एवं चुनौतियां पर कुल 16 उपविषयों पर अलग-अलग सत्र आयोजित होंगे। एक साथ समानान्तर चार-चार सत्रों में पत्र वाचन होंगे।
सौलह उपविषय निम्न हैं - (1) शिक्षक शिक्षा द्वारा वैश्विक सामाजिक न्याय (2) विद्यालयी शिक्षा एवं सुधार (3) ग्रामीण शिक्षा (4) उच्च शिक्षा में निपुर्णता (5) शिक्षक शिक्षा की राष्ट्रीय एवं सामाजिक उत्तरदायिता (6) शिक्षा में तकनीकी (7) गरीबी एवं संरचनात्मक परिवर्तन (8) महिला शिक्षा (9) लिंग भेद एवं समानता (1॰) वातावरण को स्वच्छ बनाये रखना (11) व्यवस्था हेतु बाल अधिकार (12) भाषा शिक्षण द्वारा राष्ट्रीय एकता (13) शिक्षक शिक्षा द्वारा गुणात्मक नेतृत्व (14) भावी नेतृत्व हेतु मूल्य आधारित व्यक्तित्व निर्माण (15) सांस्क्तिक विरासत एवं विश्व शांति (16) शोध एवं नवाचार सामाजिक न्याय हेतु।
आयोजक संस्थान ः
मुख्य आयोजक संस्थान राजस्थान शैक्षिक प्रशासन एवं प्रबंधन समिति है। सहायक आयोजकों में बेसिक शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय, गांधी विद्यामंदिर सरदारशहर, महाराणा प्रताप कृषि एवं तकनीकी विश्विविद्यालय उदयपुर, श्रीमती के.बी. दवे कॉलेज ऑफ एज्युकेशन पिलवई, मेहसाणा एवं कॉमनवेल्थ काउंसिल ऑफ एज्युकेशनल एडमिनिस्ट्रेशन एवं मेनेजमेंट शामिल हैं।
सम्मेलन में उपस्थित प्रतिभागी ः
भारत से ः राजस्थान के अलावा केरल, उडीसा, गोआ, महाराष्ट्र, गुजरात, मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, कर्नाटक, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, पश्चिमी बंगाल, मणिपुर, आन्ध*प्रदेश, आसाम, उत्तराखंड।
विदेश से ः संयुक्त राज्य अमेरिका, केनेडा, इंग्लैण्ड, यूके, आस्ट्रेलिया, दक्षिणी अफ्रीका, कीनिया, नाइजेरिया, युगाण्डा तथा जार्डन।
फोटो केप्शन
पी...1 प्रेसवार्ता में स्ट्रीडे स्मारिका का विमोचन करते अतिथि।
पी...2 प्रेसवार्ता में स्ट्रीडे स्मारिका का विमोचन करते अतिथि।

(ÇUæò. §‹Îé •¤æðÆUæÚUè)
âç¿ß, ~yw}y{v{xv

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.