भामाशाह बीमा योजना में अब 18 अस्पतालों में मिलेगी सुविधा
( 66358 बार पढ़ी गयी)
Published on : 04 May, 16 11:05
उदयपुर / राज्य में चल रही सरकार की अति महत्वाकांक्षी भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना में अब उदयपुर शहर के 16 निजी अस्पतालों में दो और नए अस्पताल जुड़ चुके हैं। ये हैं - संपूर्ण चिकित्सीय सुविधाओं से युक्त जीबीएच मेमोरियल कैंसर हॉस्पिटल एवं डॉ. कोठारी आई हॉस्पिटल। इससे अब गंभीर अवस्था में गरीब मरीजों को उच्च गुणवत्ता वाला इलाज मिल पाएगा।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजीव टांक ने बताया कि इन दो नए अस्पताल अधिकृत होने के बाद चिकित्सीय सेवाओं में और अधिक इजाफा होगा। योजना में जीबीएच अमेरिकन अस्पताल अधिकृत होने के बाद योजना में तहत आने वाले 11 लोगों को भामाशाह बीमा योजना से लाभान्वित किया जा चुका हैै। वहीं योजना में शामिल हो चुका दूसरा अस्पताल डॉ. कोठारी आई हॉस्पिटल हैै।
उन्होंने जानकारी दी कि जिले में अब तक योजना के तहत नौ हजार से ज्यादा मरीज सरकारी व निजी चिकित्सालयों में अपना इलाज करवा चुके हैैं।
प्रतापगढ़ व डूंगरपुर के रोगियों को मिल रहा लाभ
संभाग का प्रतापगढ़ एक ऎसा जिला है जहां एक भी निजी अस्पताल अधिकृत नहीं होने की वजह से योजना में शामिल वहां के परिवारों को उदयपुर के निजी अस्पतालों से फायदा मिल रहा है। साथ ही डूंगरपुर के मरीजों का भी उदयपुर में इलाज किया जा रहा हैै।
अब तक ये हैं योजना में शमिल
उदयपुर जिले में गीतांजली मेडिकल कॉलेज एवं हास्पीटल एकलिंगपुरा उदयपुर. पेसिफिक मेडिकल कालेज एवं हॅास्पिटल भीलों का बेदला. पेसिफिक चिकित्सा विज्ञान संस्थान उमरड़ा. अरावली हॉस्पिटल अम्बामाता उदयपुर. मां गायत्री अस्पताल उदयपुर रोड सलूम्बर. मां गायत्री हॉस्पीटल एयरपोर्ट रोड उदयपुर. मेवाड़ अस्पताल प्रियदर्शनी नगर बेदला. विनायक अस्पताल उदयपुर. सनराईज अस्पताल उदयपुर. एएसजी नेत्र चिकित्सालय मधुबन उदयपुर. कल्पना नर्सिग होम सरदारपुरा उदयपुर. संजीवनी हॉस्पिटल सेवाश्रम चौराहा उदयपुर. शांतिराज हॉस्पिटल हिरणमगरी सेक्टर 11 उदयपुर. किडनी केयर हॉस्पिटल एवं अनुसंधान केंद्र सेठजी की बाड़ी मधुबन, डॉ चौधरी अस्पताल हिरण मगरी सेक्टर 4 उदयपुर. जयदृष्टि नेत्र चिकित्सालय टैगोर नगर सेक्टर 4 उदयपुर आदि इस योजना में शामिल है।
© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.