गूगल ने डूडल के जरिए मनाया जॉर्ज बूले का 200वां जन्मदिन
( 41826 बार पढ़ी गयी)
Published on : 11 Feb, 16 12:02
नई दिल्ली / गूगल ने डूडल के जरिए गणितज्ञ एवं दार्शनिक जॉर्ज बूले का 200वां जन्मदिन मनाया. गूगल नें अपने डूडल में पांच रंगों का प्रयोग किया है. बूले तर्कशास्त्र को एक बीजगणितीय रूप देने के लिये प्रसिद्ध हैं. जॉर्ज बूले ने कभी भी यूनिवर्सिटी अटैंड नहीं की और 16 साल की उम्र में उन्होंने स्कूल छोड़ दिया. बूले को अपने पिता के जूते के व्यवसाय के ठप पड़ने के बाद 16 साल की उम्र में स्कूल छोड़ने पर बाध्य होना पड़ा.
20 साल की उम्र में बूले ने खुद अपना स्कूल खोला. 24 साल की उम्र में बूले ने अपना पहला पेपर प्रकाशित करवाया. बूले का यह रिसर्च पेपर कैम्ब्रिज गणितीय जर्नल में प्रकाशित हुआ.
जॉर्ज बूल के पिता जॉन बूल एक कारीगर थे. उनके पास साधनों की कमी थी किन्तु वे स्वाध्यायी एवं क्रियाशील मस्तिष्क वाले व्यक्ति थे. जॉन बूल की गणित और तर्कशास्त्र में विशेष रुचि थी. पिता ने ही पुत्र जॉर्ज बूल के शिक्षा की नींव रखी. किन्तु जॉर्ज के अन्दर छिपी हुई गणितीय मेधा उनके जीवन के आरम्भिक काल में प्रकट नहीं हुई. आरम्भ में शास्त्रीय विषय ही उनके प्रिय विषय रहे.
© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.