HTC ने दो स्मार्टफोन की कीमतों में कटौती की

( 34417 बार पढ़ी गयी)
Published on : 11 Feb, 16 09:02

स्मार्टफोन कंपनी एचटीसी ने अपने दो फोन एचटीसी डिजायर 728 व एचटीसी 626 की कीमतों में कटौती की है. इस बात की घोषणा कंपनी ने की. इन दोनों ही स्मार्टफोन की कीमतों में 1000 रुपये की कटौती की गयी है.

भारत में अब डिजायर 728 अब 16,990 रुपये में मिलेगी. पहले इसकी कीमत 17,990 रुपये थी. इसी तरह डिजायर 626 की कीमतों में भी कटौती की गयी है. अब यह 13,990 रुपये में मिलेगी .

एचटीसी कंपनी ने शानदार ऑडियो, जबर्दस्त इमेज क्वालिटी वाला स्मार्टफोन लांच किया है. 5.5 इंच डिस्पले के साथ डिटेल ग्राफिक्स ,स्मूथ गेम्स व उत्कृष्ट वीडियो क्वालिटी के साथ बाजार में लांच किया गया. 2 जीबी रैम के साथ 16 जीबी इंटरनल मैमोरी दी गयी है. माइक्रोएसडी कार्ड के मदद से इसे 2 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है.
© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.