पुलिस से छात्राओं की कहासुनी

( 35280 बार पढ़ी गयी)
Published on : 05 Mar, 15 10:03

अहमदाबाद। छात्राओं से छेड़छाड़ के आरोपों का सामना कर रहे प्रोफेसर को मंगलवार को जमानत मिल गई है। ये स्थायी जमानत है क्योंकि जांच करने वाली महिला पुलिस की आरोपी को पांच दिन की रिमांड पर लेने की अर्जी खारिज होने के बाद प्रोफेसर ने जमानत अर्जी लगाई थी जिसे अदालत ने मंजूर कर दिया। आरोपी प्रोफेसर अरविंद पांडे को जमानत मिलने के बाद छात्राओं में आक्रोश है। इसको लेकर पुलिस से नाराज छात्राओं की कहासुनी भी हो गई। पांडे पर परीक्षा में पास करने का लालच देकर छात्राओं से छेड़छाड़ का आरोप है। अग्रिम जमानत खारिज होने के बाद प्रोफेसर ने आत्मसमर्पण किया था। हालांकि महिला पुलिस आरोपी को रिमांड पर नहीं ले सकी, उसे स्थायी जमानत मिल गई।
© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.