यूपी-बिहार में भी हारेगी भाजपा-प्रह्लाद मोदी
( 35167 बार पढ़ी गयी)
Published on : 05 Mar, 15 10:03
अहमदाबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के छोटे भाई प्रह्लाद मोदी ने मुंबई के आजाद मैदान में केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लिया।
ऑल-इंडिया फेयर प्राइस शॉप डीलर्स फेडरेशन के नेशनल वाइस-प्रेसिडेंट प्रह्लाद मोदी ने न केवल केंद्र में मोदी सरकार के खिलाफ विरोध में हिस्सा लिया बल्कि अपने 45 मिनट के भाषण में सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा, यदि फेडरेशन की मांगें नहीं मानी गईं तो बीजेपी को बिहार और उत्तार प्रदेश के विधानसभा चुनावों में हार का सामना करना पड़ेगा। फेडरेशन की मांगों में राशन डिस्ट्रब्यूटर्स का कमीशन बढ़ाने की मांग भी शामिल है।
उन्होंने दावा किया कि यूपी में जहां 80 में से 73 सीटें बीजेपी को मिलीं वहां पर 75000 राशन डिस्ट्रिब्यूटर्स ने बीजेपी के लिए काम किया। लेकिन दिल्ली में फेडरेशन के सदस्यों ने बीजेपी के खिलाफ काम किया और नतीजा सबके सामने है। यदि केंद्र सरकार हमारी मांगें नहीं मानती है तो बीजेपी को बिहार और उत्तार प्रदेश में भी हार का सामना करना पड़ेगा।
© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.